Move to Jagran APP

मैया की विदाई में बरसे फूल, उड़े अबीर-गुलाल, उमड़े श्रद्धालु

डीजे की धुन पर थिरके श्रद्धालु कोरोना प्रोटोकॉल के तहत निकाली गई शोभायात्रा

By JagranEdited By: Published: Mon, 26 Oct 2020 11:39 PM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 05:09 AM (IST)
मैया की विदाई में बरसे फूल, उड़े अबीर-गुलाल, उमड़े श्रद्धालु
मैया की विदाई में बरसे फूल, उड़े अबीर-गुलाल, उमड़े श्रद्धालु

जागरण टीम, श्रावस्ती : नवरात्र पर्व के समापन के बाद देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिले भर में शोभा यात्रा निकाली गईं। डीजे की धुन पर थिरकते श्रद्धालुओं ने स्थानीय नदियों व पोखरों में विधि-विधान से प्रतिमाओं का विसर्जन किया। भिनगा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान डीजे की धुनों पर श्रद्धालु थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। नगर भ्रमण के बाद देर रात देव घाट पिपरा पुल पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इससे पूर्व दुर्गापूजा पंडालों में कन्या भोज व भंडारे का भी आयोजन किया गया।

loksabha election banner

भिनगा नगर समेत लगभग ढाई सौ स्थानों पर पूजा पंडालों में स्थापित देवी प्रतिमाओं की चरणबद्ध तरीके से विसर्जन किया गया। इस दौरान जय माता दी के जयकारों से गांव व शहर गूंज उठे। आस्था और उल्लास के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। धार्मिक गीतों व डीजे की धुन पर नाचते-गाते श्रद्धालु पिपरा पुल स्थित देव घाट पहुंचे। यहां प्रतिमाओं का देर शाम तक विसर्जित किया गया। खरगौरा मोड़, केवलपुर, सेमरी चौराहा, मोहम्मदपुर कला गांवों में भी रखीं प्रतिमाओं का विसर्जन अलग-अलग स्थानों पर किया गया। एसपी अरविद कुमार मौर्य व एएसपी बीसी दुबे मल्हीपुर में जुलूस के साथ मौजूद रहे। सिरसिया थाना क्षेत्र के शिवगढ़, बेलहरी, चिल्हरिया गांव, चिल्हारिया मोड़, बरगदवा, गुलरा, बेचईपुरवा, सेखवनिया आदि स्थानों पर रखी गईं देवी प्रतिमाओं का चिल्हरिया स्थित शिव पोखरे में पूजा-अर्चना कर जलाधिवास किया गया। कोयलहवा व टिटिहिरिया की प्रतिमाओं का विसर्जन जनकपुर पोखरे में किया गया। मल्हीपुर के बरोह घाट पर एएसपी बीसी दुबे की निगरानी में मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जित की गईं। जमुनहा के नासिरगंज, तुलसीपुर, पटना, वीरगंज, शिकारी, रमवापुर, गिरंट बाजार, बहौरवा, लक्ष्मनपुर सेमरहनिया, बनकटी, सिटकना, लक्ष्मनपुर कोठी, ककरदरी, तुरुसमा, भगवानपुर भैसाही, दमोदरा, तिघरवा, खांवाकला, लक्ष्मनपुर बाजार, लक्ष्मननगर, मल्हीपुर, इकौना नगर, कटरा बाजार, गिलौला क्षेत्र के भिखारीपुर मसढ़ी, तिलकपुर कुरवारा, सुविखा, गिलौला कस्बा, परेवपुर, कुरबेनी, पचदेवरी माफी, हरिहरपुर, भौंसावा, पुर्खीपुर डिहवा, गोपालपुर, गुटुहुरू आदि स्थानों पर रखी देवी प्रतिमाओं को जुलूस निकाल कर नदी व पोखरों में विसर्जित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.