जागरण टीम, श्रावस्ती : गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 83.19 फीसद मतदान हुआ। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हुई, जो शाम पांच बजे तक चलती रही। डीएम टीके शिबु व एसपी अरविद कुमार मौर्य ने भिनगा, सिरसिया व जमुनहा मतदान स्थलों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। पोलिग बूथों पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मतदान कराया गया। कुल 821 में से 683 शिक्षक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
भिनगा तहसील सभागार में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लग गई। कुल 188 में 140 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तहसील के अंदर व बाहर पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। प्रत्याशियों के समर्थकों की ओर से भिनगा तहसील के बाहर स्टॉल भी लगाए गए थे। भिनगा एसडीएम प्रवेंद्र कुमार ने भी पहुंच कर चल रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। सुबह लगभग 11 बजे डीएम व एसपी ने भी पहुंच कर तहसील सभागार में चल रही मतदान प्रक्रिया को देखा और दिशा-निर्देश दिए। गिलौला ब्लॉक सभागार में निर्वाचन के दौरान 272 मतों के सापेक्ष 232 लोगों ने मतदान किया। जमुनहा ब्लॉक सभागार मतदान केंद्र पर कुल 138 मतदाताओं में से 119 ने वोट डाले। मतदान का प्रतिशत 86.23 प्रतिशत रहा। 112 पुरुष व सात महिला वोटरों ने मतदान किया। सिरसिया ब्लॉक सभागार में एमएलसी चुनाव में कुल 105 शिक्षक मतदाताओं के सापेक्ष 91 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इकौना पोलिग बूथ पर कुल 118 मतदाता थे। इनमें से 101 लोगों ने मतदान किया।
-----------------
मतदान के दौरान पड़े मतों की संख्या का विवरण
मतदान स्थल कुल मतदाताओं की संख्या पड़े मत प्रतिशत
जमुनहा 138 119 86.23
सिरसिया 105 91 86.67
भिनगा 188 140 74.47
गिलौला 272 232 85.29
इकौना 118 101 85.59
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे