Move to Jagran APP

साइबर अपराध से बचाव का सर्वश्रेष्ठ उपाय है सावधानी

बीएसएम स्कूल में साइबर अपराध के प्रति जागरुकता अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। एसपी व साइबर सेल प्रभारी ने इस बारे में जानकारी देकर बचाव के टिप्स दिए।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 10:55 PM (IST)Updated: Tue, 18 Feb 2020 06:01 AM (IST)
साइबर अपराध से बचाव का सर्वश्रेष्ठ उपाय है सावधानी
साइबर अपराध से बचाव का सर्वश्रेष्ठ उपाय है सावधानी

शामली, जेएनएन। बीएसएम स्कूल में साइबर अपराध के प्रति जागरुकता अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। एसपी व साइबर सेल प्रभारी ने इस बारे में जानकारी देकर बचाव के टिप्स दिए। बताया कि ऐसे अपराध से बचने का सर्वश्रेष्ठ उपाय केवल सावधानी है।

loksabha election banner

साइबर क्राइम सेल शामली ने एक सप्ताह का 'आपरेशन साईबर कवच' कार्यक्रम चलाया है। सोमवार को बीएसएम स्कूल में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी विनीत जायसवाल ने की। इस दौरान साइबर सेल प्रभारी एसओ आदर्श मंडी कर्मवीर सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में बताया कि आज के डिजिटल युग में हर व्यक्ति मोबाईल व नेटवर्किंग से जुड़ा है। इससे जुडे़ झूठ को सामने लाना कठिन जरूर है, लेकिन असंभव नहीं है। सावधानी से इसका प्रयोग कर हम सुरक्षित रह सकते हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि साइबर क्राइम सेल द्वारा चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य जनमानस को इन अपराधों के प्रति जागरूक करना है। इसलिए स्कूलों से शुरुआत इस अभियान में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने मोबाइल फोन, आनलाइन शॉपिग, आनलाइन बैकिग, एटीएम कार्ड के प्रयोग व फर्जी फोन काल्स के विषय में अनेक जानकारी दी। कहा कि इनसे होने वाली सुविधाओं के साथ-साथ इनसे संबधित अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पढ़े-लिखे बुद्धिजीवी लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं। साधारण सा गेम या एप भी डाउनलोड करते हुए बिना पढे़ ही उसके नियम व शर्तो को मानते हुए बटन दबाते रहते है। यह गलत होता है। यहॉ तक कि वाट्सएप को भी हैक कर लिया जाता है। पलक झपकते ही आपका धन तक खाते से गायब हो सकता है, इसलिए सतर्कता बहुत जरूरी है।

आज के समय में अनेक ऐसी सोशल साईट हैं, जिसके माध्यम से लोग नौकरी, लाटरी व अन्य कई लालच देकर हमें फंसाते हैं। टेक्नालॉजी बुरी है या अच्छी, यह हमारे इस्तेमाल पर निर्भर करता है। बचने का सर्वश्रेष्ठ उपाय केवल सावधानी है। प्रश्नकाल के अन्तर्गत कक्षा 7 के छात्र ताबिश ने बताया कि उनके पिता को भी एक बार ऐसा ही काल आई थी। कक्षा 11 की शिवि के प्रश्न के उत्तर में एसपी ने बताया कि सर्वप्रथम इसकी सूचना बैंक को दें, जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके। तत्पश्चात पुलिस को सूचित करें और सर्तक रहे। इस दौरान स्कूल चेयरमैन सूर्यवीर सिंह, मैनेजर श्रीमति छाया सिंह व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.