Move to Jagran APP

थम नहीं रहा बुखार से मौत होने का सिलसिला

कांधला ब्लाक क्षेत्र में आए दिन बुखार से मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सैकड़ों लोग बुखार से अपनी जान गंवा चुके हैं। अकेले गांव सुन्ना में दर्जनों ग्रामीण मर चुके हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 May 2021 11:27 PM (IST)Updated: Fri, 21 May 2021 11:27 PM (IST)
थम नहीं रहा बुखार से मौत होने का सिलसिला
थम नहीं रहा बुखार से मौत होने का सिलसिला

शामली, जागरण टीम। कांधला ब्लाक क्षेत्र में आए दिन बुखार से मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सैकड़ों लोग बुखार से अपनी जान गंवा चुके हैं। अकेले गांव सुन्ना में दर्जनों ग्रामीण मर चुके हैं।

loksabha election banner

कस्बे और क्षेत्र में बुखार ने सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। बुखार के चलते कस्बे और क्षेत्र के दर्जनों लोग काल का ग्रास बन चुके हैं क्षेत्र के गांव भभीसा में बुखार के चलते तेजवीर, अजब सिंह, काला, और सतवीर, राजपाल, ओमवीर महिला बाला देवी व सावित्री की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

क्षेत्र के गांव गढ़ीदौलत में महिला, शकीला व इलियास सहित कई की मौत हो गई है। इनमें अगर गांव सुन्ना की बात करें तो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुदेशो मलिक सहित करीब तीस लोगों की मौत हो चुकी हैं। ग्रामीणों की माने तो त्रिस्तरीय चुनाव के अगले ही दिन गांव मे चार लोगों की बुखार से जान चली गई थी। उसके बाद से गांव में मौतों का सिलसिला जारी है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य चांदवीर वाल्मीकि ने गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाने की मांग की है। कस्बे के राजकीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रामवीर सिंह का कहना है कि गांव में टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। टीकाकरण के लिए जनसेवा केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे ग्रामीण

जागरण संवाददाता, शामली : जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों को रजिस्ट्रेशन में मुश्किलें आ रही थी। इसके चलते जिला प्रशासन ने जनसेवा केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा मुहैया कराई है। डीएम जसजीत कौर ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं।

शुक्रवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण में जन सामान्य की कठिनाइयों के तहत राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को टीकाकरण का पंजीकरण कराने के लिए सीएचसी 3.0 के तहत संचालित जनसेवा केंद्रों के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान समय में इलाज के साथ-साथ इस वायरस के प्रसार के चक्र को तोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए नागरिकों का कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होता है। टीकाकरण के लिए पंजीकरण में विशेषकर ग्रामीण नागरिकों को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए शासन ने सीएचसी 3.0 के तहत संचालित जनसेवा केंद्रों के माध्यम से आम जनमानस को यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। डीएम ने बताया कि जनपद में कार्यरत दोनों डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर्स (बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड एवं सीएससी वाईफाई चौपाल) को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जनसेवा केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के तथा तकनीकी रूप से अनभिज्ञ व्यक्ति भी टीकाकरण के लिए पंजीकरण बिना किसी असुविधा के करवा सकेंगे। इससे जिले में कोविड टीकाकरण के कार्य में भी गति आएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.