Move to Jagran APP

3839 प्रत्याशियों के सिरों पर सजा जीत का ताज

जिले के पांचों ब्लाकों में जिला पंचायत सदस्य बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को हो गया। प्रधान व अन्य पदों के लिए चुनाव परिणाम सोमवार को देर रात तक फाइनल हो चुका था लेकिन जिपं सदस्य पद के 16 वार्डों के परिणाम मंगलवार को दोपहर बाद घोषित किए गए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 May 2021 11:05 PM (IST)Updated: Tue, 04 May 2021 11:05 PM (IST)
3839 प्रत्याशियों के सिरों पर सजा जीत का ताज
3839 प्रत्याशियों के सिरों पर सजा जीत का ताज

शामली, जागरण टीम। जिले के पांचों ब्लाकों में जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को हो गया। प्रधान व अन्य पदों के लिए चुनाव परिणाम सोमवार को देर रात तक फाइनल हो चुका था, लेकिन जिपं सदस्य पद के 16 वार्डों के परिणाम मंगलवार को दोपहर बाद घोषित किए गए। जिला प्रशासन ने जुलूस पर पाबंदी लगाई थी। वहीं लाकडाउन भी रहा, प्रत्याशियों को आरओ ने प्रमाण पत्र दिए और प्रत्याशी उत्साह के साथ रवाना हो गए।

loksabha election banner

जिले में मंगलवार को दोपहर बाद तक जिला पंचायत सदस्य के 19 वार्डों के लिए परिणाम घोषित कर दिए गए। इससे पहले परिणाम को लेकर देर रात तक गहमागहमी का माहौल रहा। 19 में से 16 वार्डो पर परिणाम घोषित नहीं हो सके थे। प्रधान पद के 230 पदों लिए 20325 प्रत्याशियों, 3126 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 2271 व 464 बीडीसी पदों के लिए 2548 तथा 19 पदों के जिला पंचायत सदस्य पर 354 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने में 48 घंटे से ज्यादा लग गए। रविवार को सुबह आठ बजे के बाद से जिले में ब्लाकवार मतगणना शुरू हो गई थी, लेकिन जिला पंचायत सदस्य पद पर मतगणना में सबसे अधिक समय लगा। जिपं सदस्य पदों पर सभी की निगाहें टिकी थी, क्योंकि भाजपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित किए थे। इनमें भाजपा के चार, रालोद के पांच, सपा के दो सदस्य चुनाव जीत सके, जबकि बसपा व कांग्रेस की झोली खाली रही। कलक्ट्रेट में संबंधित रिटर्निग आफिसर (आरओ) ने विजेताओं को प्रमाण पत्र जारी किए। चुनाव मैदान में रहे प्रत्याशियों में जीते प्रत्याशियों को समर्थकों ने मोबाइल, व्हाटसएप व फेसबुक के साथ ही घर पहुंचकर बधाई दी। जुलूस पर रोक होने के कारण पुलिस लगातार गश्त करती रही। भाजपा के गढ़ में सपा ने लहराया परचम

जिले की वार्ड-एक पर सपा समर्थित अंजली ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए भाजपा की सीमा को शिकस्त दी। गन्ना मंत्री के गढ़ में वार्ड-1 की इस सीट पर अध्यक्ष पद के लिए भी दाव खेलने की चर्चा थी, लेकिन यहां भाजपा को बड़ी शिकस्त मिली। सपा प्रत्याशी ने करीब 13 हजार मत हासिल किए, जबकि भाजपा की सीमा को मात्र 5801 मत ही मिल सके। थानाभवन के वार्ड 4 की सीट काफी चर्चित रही, यहां पर भाजपा की डा. नीरज सैनी की जीत से भाजपा की इज्जत बची। कांटे की टक्कर में जावेद जावेद 138 मतों से चुनाव हार गए। वहीं वार्ड 17 पर रालोद के अमित ने अच्छी जीत हासिल करते हुए 17,735 मत हासिल किए। वार्ड-18 पर सपा के वीर सिंह व रालोद की सीमा में भी कड़ा मुकाबला दिखा। सीमा ने जीत दर्ज की। वार्ड-16 से पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह की पुत्रवधु भाजपा समर्थित शैफाली चौहान ने 10,655 मतों के साथ बड़ी जीत दर्ज की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.