Move to Jagran APP

आधी आबादी तय नहीं कर पाई सदन तक का सफर

शामली क्षेत्र की किसी भी सीट से कभी कोई महिला उम्मीदवार नहीं जीती है। ऐसे में महिलाओं को विधानसभा में प्रतिनिधित्व का मौका अभी तक नहीं मिला है। अब तक हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो दस चुनाव ऐसे रहे जिनमें किसी भी सीट पर महिला प्रत्याशी नहीं थी। अन्य छह चुनाव में कुल नौ महिला उम्मीदवार मैदान में उतरीं और एक उम्मीदवार को छोड़कर सभी की जमानत भी नहीं बच सकी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 11:07 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 11:07 PM (IST)
आधी आबादी तय नहीं कर पाई सदन तक का सफर
आधी आबादी तय नहीं कर पाई सदन तक का सफर

शामली, अंकुर त्यागी। शामली क्षेत्र की किसी भी सीट से कभी कोई महिला उम्मीदवार नहीं जीती है। ऐसे में महिलाओं को विधानसभा में प्रतिनिधित्व का मौका अभी तक नहीं मिला है। अब तक हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो दस चुनाव ऐसे रहे, जिनमें किसी भी सीट पर महिला प्रत्याशी नहीं थी। अन्य छह चुनाव में कुल नौ महिला उम्मीदवार मैदान में उतरीं और एक उम्मीदवार को छोड़कर सभी की जमानत भी नहीं बच सकी।

loksabha election banner

मुख्य मुकाबले में कोई महिला उम्मीदवार 2017 के चुनाव में ही रहीं। भाजपा से मृगांका सिंह मैदान में थी और दूसरे स्थान पर रहीं थी। इनके अलावा 1991 में कांधला से प्रत्याशी रामश्री को एक हजार से अधिक मत मिले और दूसरे चुनाव में अन्य महिला प्रत्याशियों को मिले मत की संख्या एक हजार से कम ही रही। 1951 से 2017 तक उपचुनाव को छोड़कर विधानसभा के 16 चुनाव हुए। 2014 में जब हुकुम सिंह सांसद बन गए थे तो तब उपचुनाव हुआ था। इसमें कोई महिला उम्मीदवार नहीं थीं।

--

विधानसभा सीटों का विवरण

आजादी के बाद 1951 में पहली बार चुनाव हुए। तब कैराना उत्तर और दक्षिण दो विधानसभा सीट थी। 1957 के चुनाव में कैराना के नाम से एक सीट रह गई और भवन (थानाभवन) अलग सीट बनी। वर्ष 1974 में भवन सीट का नाम थानाभवन हुआ था। 1967 में कांधला सीट अस्तित्व में आई। 2008 के परिसीमन के बाद कांधला सीट खत्म हो गई और शामली सीट बनी। 25 सितंबर 2011 को मुजफ्फरनगर से अलग होकर जिला था।

-----

चुनावी वर्ष, सीट, महिला उम्मीदवार, कुल मत

2017, कैराना, मृगांका सिंह (भाजपा), 77668

2017, थानाभवन, मंजू (निर्दलीय), 210

2012, थानाभवन, सीमा मलिक (पीईसीपी), 744

2012, शामली, अर्चना (एमकेयूपी), 143

2002, थानाभवन, वकील (निर्दलीय), 538

2002, थानाभवन, प्रभा रानी (एनसीपी), 234

2007, थानाभवन, गीता रानी (अवामी पार्टी), 269

1989, थानाभवन, शांति (एलकेडी-बी), 165

1991, कांधला, रामश्री (निर्दलीय), 1069

-----------

चुनाव का वर्ष, कुल प्रत्याशी, महिला प्रत्याशी

2017, 36, 02

2012, 54, 02

2007, 57, 01

2002, 44, 2

1996, 30, 00

1993, 58, 00

1991, 54, 01

1989, 41, 01

1985, 28, 00

1980, 22, 00

1977, 14, 00

1974, 20, 00

1969, 17, 00

1962, 8, 00

1957, 6, 00

1951, 15, 00

---

जिले में मतदाता

वर्तमान में कुल मतदाता - 956354

महिला मतदाता - 437751

पुरुष मतदाता - 518523

थर्ड जेंडर - 80


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.