थानाभवन में तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़
थानाभवन पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के मुल्लापुर रोड पर स्थित काली नदी के पास अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से एक आरोपी सहित भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे कारतूस शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

शामली, जागरण टीम। थानाभवन पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के मुल्लापुर रोड पर स्थित काली नदी के पास अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से एक आरोपी सहित भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री में बन रहे अवैध हथियारों का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में अपराध के लिए किए जाने की आशंका थी।
पकड़े गए आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम नाजिम उर्फ कल्लू पुत्र मुमताज अली निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर, थानाभवन बताया है। छापेमारी में पुलिस ने मौके से नौ तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक पोनिया 12 बोर, दो बंदूक 12 बोर, 11 अधबने तमंचे 315 बोर, 11 नाल 12 बोर, 8 कारतूस 12 बोर, 2 कारतूस 315 बोर, पांच खोखा कारतूस 12 बोर, तीन खोखा कारतूस 12 बोर सहित भारी मात्रा में मशीनें, एक ड्रिल मशीन, वेल्डिग मशीन, ग्राइंडर, वैल्डिग राड, बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी नाजिम को गिरफ्तार कर संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। छापेमारी टीम में पुलिस एसआइ सचिन पूनिया, एसआइ कमल किशोर, भूपेंद्र तोमर, आशीष, उदित मलिक, अमरपाल शर्मा मौजूद रहे। चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ऊन : गुरुवार की रात ऊन पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर सट्टेबाजी कर रहे छह लोग लोगों को दबोच लिया। गत रात्रि चौकी प्रभारी ने शिव कुमार उर्फ सुब्बू के घर पर छापा मारा, जहां से छह सटोरियों को सट्टेबाजी करते पकड़ा। आरोपितों में प्रवीण उर्फ भगत, सोनू, शमशेर, नरेश आदि शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से 8850 रुपये, सट्टा पर्चा, चार रजिस्टर और मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। संसू
Edited By Jagran