शराब पीकर भाग रहे कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी
कांधला कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर एक होटल पर शराब पीकर भाग रहे कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। विरोध करने पर शराबियों ने बाइक सवार को मारपीट कर घायल कर दिया।

शामली, जागरण टीम। कांधला कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर एक होटल पर शराब पीकर भाग रहे कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। विरोध करने पर शराबियों ने बाइक सवार को मारपीट कर घायल कर दिया।
गुरुवार की रात्रि में बागपत की ओर से आए कार सवार चार युवकों ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित एक दुकान पर शराब पी। आरोप है कि पैसे मांगने पर दुकानदार के साथ झगड़ा किया। कार सवार युवक कार लेकर बुढ़ाना की ओर भागने लगे। शराब के नशे में होने के कारण चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार सवार युवकों में बाइक सवार युवकों को बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस को आता देख कार सवार व बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए। मामले में थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है। दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल
संवाद सूत्र, कांधला (शामली) : कांधला क्षेत्र में हाईवे पर गांव पंजोखरा के निकट बाइक व घोड़ा बुग्गी टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक त्रिलोकीनाथ त्रिपाठी निवासी गोरखपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल
कांधला : बागपत के गांव तेड़ा निवासी जुबेर व कामिल बाइक पर बुढ़ाना जा रहे थे। इसी दौरान कस्बे के बुढ़ाना रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। संसू
Edited By Jagran