Move to Jagran APP

शामली में प्रमाण पत्रों के नाम पर घालमेल का खेल

शामली तहसील में जाति प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में बड़ा खेल किया जा रहा है। एक ही व्यक्ति को दो-दो जाति प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। एक व्यक्ति को पहले धोबी जाति का प्रमाण पत्र दिया गया और इसके बाद उसे तेली जाति का प्रमाण पत्र थमा दिया गया। शामली निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Dec 2021 10:34 PM (IST)Updated: Wed, 08 Dec 2021 10:34 PM (IST)
शामली में प्रमाण पत्रों के नाम पर घालमेल का खेल
शामली में प्रमाण पत्रों के नाम पर घालमेल का खेल

शामली, जेएनएन। शामली तहसील में जाति प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में बड़ा खेल किया जा रहा है। एक ही व्यक्ति को दो-दो जाति प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। एक व्यक्ति को पहले धोबी जाति का प्रमाण पत्र दिया गया और इसके बाद उसे तेली जाति का प्रमाण पत्र थमा दिया गया। शामली निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए शिकायती पत्र में साधुराम ने कहा है कि तहसीलदार अजय शर्मा ने एक जुलाई 2021 को रमेशचंद पुत्र राजमल को 742211014883 क्रम संख्या पर 72,000 रुपये वार्षिक आय का प्रमाण पत्र दिया। इसके 11 दिन बाद ही दूसरा प्रमाण पत्र संख्या 742211015986 जारी किया गया। इसमें उसकी आय मात्र 56,000 रुपये वार्षिक दिखाई गई है।

तहसीलदार शामली राजकुमार ने 18 मई को क्रमांक संख्या 742203003806 पर आरिफ पुत्र रहीस को धोबी जाति का प्रमाण पत्र दिया गया। इससे पहले 29 फरवरी को इसी व्यक्ति को क्रम संख्या 742203002697 पर तेली जाति का प्रमाण पत्र जारी किया गया था। तहसीलदार शामली एसडी पंवार ने इसी वर्ष 21 अक्टूबर को क्रम संख्या 742213023131 नी नंदनी पुत्र सुधीर कुमार को प्रमाण पत्र जारी किया गया। इसमें उसकी जाति जाट दिखाई गई है। इसी व्यक्ति को तहसीलदार एसडी पंवार ने 30 सितंबर को क्रम संख्या 74 2213020791 पर जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया था। इसमें इसकी जाति गुर्जर दर्शाई गई है।

तत्कालीन तहसीलदार अजय शर्मा ने 13 सितंबर 2020 को रोहित पुत्र राजबीर सिंह को क्रम संख्या 742203008265 पर जारी जाति प्रमाण पत्र में उसकी जाति बढ़ई दर्शाई गई है, जबकि उसकी बहन पूजा पुत्री राजबीर को भी अजय शर्मा ने ही क्रम संख्या 742203008266 पर जाति प्रमाण पत्र जारी किया था। इसमें उसकी जाति लोहार दर्शाई गई है। तहसीलदार एस.डी. पंवार ने 27 सितंबर 2021 को ओमपाल रावत पुत्र करतार सिंह बनत को क्रम संख्या 742214004749 पर रावत जाति का प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि बनत में इस जाति का कोई व्यक्ति नहीं है।

---------------------

आय प्रमाण पत्र की भी शिकायत

मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत सचिव पद पर तैनात अनुज गौतम को भी तत्कालीन तहसीलदार शामली अजय शर्मा ने 4,85,345 रुपये वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। शिकायतकर्ता ने इस मामले की भी जांच कराने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.