शामली, जेएनएन : जिले में एक मार्च से विद्यालय खुलने के बाद बच्चों ने स्कूलों में पहुंचना शुरू कर दिया हैं। बच्चों को शारीरिक दूरी व मास्क लगाकर बच्चों को स्कूलों में शिक्षण कार्य कराया जा रहा हैं। वहीं पूरी सावधानी रखने के लिए कोरोना सैंपल लेने शुरू कर दिया गया है। सह कोविड सैंपलिग आफिसर रोहित कुमार ने बताया कि जिले में 237 बच्चों के सैंपल लिए गए है। बुधवार को जिले के लोरेंस स्कूल जमालपुर में 72 सैंपल लिए गए। प्राइमरी स्कूल जमालपुर में 68, गोमतीपुर के प्राथमिक विद्यालय में 25 व डीयूवी इंटर कालेज बनत में 72 सैंपल लिए गए हैं।
जिले में तीन मिले कोरोना पाजिटिव, सक्रिय केस हुए नौ
शामली: जिले में कोविड-19 का प्रकोप फिर से हो रहा है। इसके तहत बुधवार को तीन कोरोना केस पाजिटिव मिले है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जिले में कोविड गाइडलाइन का पालन निरंतर कराया जाए, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिले में कुल केस तीन होने के साथ ही सक्रिय केस की संख्या नौ हो गईं हैं। वहीं फिलहाल तक 3623 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं कोरोना की जांच के लिए 285266 सैंपल लिए गए है, इनमें 1390 सैंपल बुधवार को ही लिए गए हैं।
कोरोना पाजिटिव पुत्री घूमने वैष्णो देवी गया, मुकदमा दर्ज
जागरण संवाददाता, शामली:
नगर निवासी दो सगे भाइयों के खिलाफ महामारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अधिकारियों के आदेश पर की है।
दरअसल, नगर निवासी मोनू की 14 वर्षीय बेटी बीते दिवस मंगलवार को कालेज गई थी। वहां उसकी हालत संदिग्ध पाने के बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया जो पाजिटिव पाया गया। इसके बाद डाक्टरों ने किशोरी को आइसोलेट करने की सलाह देकर उसे स्वजन के साथ भेज दिया। बताया गया कि किशोरी को उसके पिता ने माजरा रोड पर दुकान करने वाले अपने भाई प्रमोद के घर छोड़ दिया और इसके बाद खुद स्वजन सहित माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए चला गया। नगर कोतवाली शामली के एसएसआइ सत्य नारायण दहिया ने बताया कि किशोरी को कोरोना पाने की जानकारी आसपास के लोगों को मिल गई थी, उन्होंने यह सूचना अधिकारियों को दी थी। बताया था कि किशोरी घर पर है और उसके ताऊ दुकान पर बैठे है। इसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। अधिकारियों के आदेश पर किशोरी के पिता मोनू व ताऊ प्रमोद के खिलाफ महामारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है।
शामली में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!