सपा नेता प्रो. सुधीर पंवार समेत 80 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिना अनुमति के सपा कार्यालय पर कार्यक्रम करने के आरोप में सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. सुधीर पंवार जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी समेत 70-80 लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन कोविड गाइडलाइन का पालन न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।

शामली, जागरण टीम। बिना अनुमति के सपा कार्यालय पर कार्यक्रम करने के आरोप में सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. सुधीर पंवार, जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी समेत 70-80 लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन, कोविड गाइडलाइन का पालन न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेता सुधीर पंवार, जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, अशरफ, राशिद अली, अमित पंवार समेत 70-80 लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया। वहीं आचार संहिता लागू होने के कारण कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन, कोविड गाइडलाइन का पालन न करने के आरोप में दर्ज किया है। आदर्श मंडी पुलिस ने आइपीसी की धारा 188, 269, 270 व 3 महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा विधायक तेजेंद्र समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जागरण संवाददाता, शामली : नामांकन के लिए कलक्ट्रेट में आठ लोगों के साथ पहुंचने के आरोप में सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल समेत आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
गुरुवार को भाजपा के शामली विधानसभा सीट प्रत्याशी तेजेंद्र निर्वाल दो गाडि़यों में अपने सात-आठ समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट में नामांकन करने पहुंचे थे। तेजेंद्र निर्वाल ने अपने अधिवक्ता व प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया। इसमें आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया। आदर्श मंडी थाने के दरोगा राहुल सिसोदिया ने विधायक तेजेंद्र निर्वाल और सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ आइपीसी की धारा 188, 269, 270 व 3 महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया है।
Edited By Jagran