जिले में 672 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता घर से ही करेंगे मतदान
जिले के 672 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता घर से ही मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे। इन मतदाताओं को घर ही पोस्टल बैलेट की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत प्रथम बार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में नई व्यवस्था की गई हैं। इसके अनुसार दिव्यांगजन 80 प्लस से अधिक उम्र के वृद्ध व कोविड-19 से प्रभावित वे मतदाता जिन्होंने फार्म-12 डी भरा होगा घर से ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे।

शामली, जागरण टीम। जिले के 672 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता घर से ही मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे। इन मतदाताओं को घर ही पोस्टल बैलेट की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत प्रथम बार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में नई व्यवस्था की गई हैं। इसके अनुसार दिव्यांगजन, 80 प्लस से अधिक उम्र के वृद्ध व कोविड-19 से प्रभावित वे मतदाता जिन्होंने फार्म-12 डी भरा होगा, घर से ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अंशुल चौहान बताया कि यह मतदान, जनपद में निर्धारित मतदान तिथि यानि 10 फरवरी से पहले ही करा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के अनुसार घर से ही मतदान के इच्छुक दिव्यांगजन, 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध और कोविड प्रभावित मतदाता को फार्म 12 डी में आवेदन करके संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को जमा कराना था। पूरे जनपद शामली में बीएलओ के माध्यम से फार्म 12 डी इच्छुक मतदाताओं को उपलब्ध कराए गए। जनपद शामली की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 309 दिव्यांगजनों व कुल 363 अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों से आवेदन प्राप्त हुए जबकि कोविड 19 से प्रभावित मतदाताओं से प्राप्त आवेदन की संख्या शून्य रही। इस प्रकार कुल 672 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जा रही है।
ईवीएम-वीवीपैट का किया रैडमाइजेशन
जागरण संवाददाता, शामली : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर व विधानसभावार सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में द्वितीय रैडमाइजेशन किया गया।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा के माध्यम से ईवीएम वीवीपैट का द्वितीय रैडमाइजेशन हुआ। रैडमाइजेशन के समय ईवीएम व वीवीपैट के प्रभारी लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वेदपाल सिंह समेत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Edited By Jagran