जिले में 17263 लोगों ने कराया टीकाकरण
जिले में 128 बूथों पर 17263 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें 4639 को पहली व 11979 को दूसरी डोज लगाई गई। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने निर्देशित किया कि कोविड टीकाकरण में तेजी लाई जाए।

शामली, जागरण टीम। जिले में 128 बूथों पर 17263 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें 4639 को पहली व 11979 को दूसरी डोज लगाई गई। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने निर्देशित किया कि कोविड टीकाकरण में तेजी लाई जाए।
शुक्रवार को 18 से अधिक के लोगों को 89 बू्थों पर टीकाकरण किया गया। जिले में 18 से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण लक्ष्य 23100 रखा गया था। इसके सापेक्ष 4639 को पहली डोज व 11979 को दूसरी डोज लगाई गई। 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए 39 बूथों पर टीकाकरण का लक्ष्य 7800 रखा गया था। इसके सापेक्ष 4512 किशोरों को टीके लगाए गए। वहीं 645 लोगों को बूस्टर डोज भी लगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आरके सागर ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण बढ़ाने के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर टीकाकरण अनिवार्य तौर पर करें। दूसरी ओर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही सभी टीकाकरण अवश्य करा ले। कोरोना के खतरे से बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है।
कोरोना के 283 नए केस, एक मरीज की मौत
जागरण संवाददाता, शामली : कोविड-19 का प्रकोप बढ़ रहा है। शुक्रवार को शामली निवासी एक युवक की मौत हो गई। कोरोना पाजिटिव मिलने पर युवक मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती हुआ था। जिले में 283 नए सक्रिय केस मिलने के बाद जनपद के सक्रिय केसों की संख्या 933 हो चुकी है। हालांकि अब तक 246 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना का प्रकोप फिर से होने के बावजूद कोविड गाइडलाइन का पालन करने में हीलाहवाली लगातार जारी है। शुक्रवार को जिले में 283 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल केसों की संख्या 933 हो गई। इस बीच शामली निवासी एक 31 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई। युवक की 16 जनवरी को जांच हुई थी। पाजिटिव रिपोर्ट आने पर 18 जनवरी को उनकी तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद वे खुद मेडिकल कालेज मेरठ में भर्ती हो गए थे। मृतक युवक को वैक्सीन की पहली डोज भी लगी हुई थी।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसलिए बेहद सतर्कता की जरूरत है। उन्होंने कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य तौर पर पालन करने की अपील की। डीएम ने कहा कि शारीरिक दूरी व मास्क का अनिवार्य प्रयोग करें। इसके साथ ही अनिवार्य तौर पर टीकाकरण जरूर कराएं।
Edited By Jagran