Move to Jagran APP

10045 अभ्यर्थियों ने दी यूपी टीईटी परीक्षा

जिले के 13 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन किया गया। जिले में कुल 11441 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें से बारिश के कारण 1396 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराई गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 08:36 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 08:36 PM (IST)
10045 अभ्यर्थियों ने दी यूपी टीईटी परीक्षा
10045 अभ्यर्थियों ने दी यूपी टीईटी परीक्षा

शामली, जेएनएन। जिले के 13 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन किया गया। जिले में कुल 11,441 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें से बारिश के कारण 1396 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराई गई। बारिश के कारण ज्यादातर केंद्रों पर परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे। वहीं, प्रशासन ने सहयोग करते हुए सभी को परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया।

loksabha election banner

रविवार को सुबह नौ बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिग की गई उसके बाद मास्क के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिला। वहीं, साढ़े नौ बजे परीक्षा केंद्रों का गेट बंद कर दिया गया। बारिश होने के कारण कुछ परीक्षार्थी लेट हो गए थे। उसके बाद वह पहुंचे। उन्होंने गेट खोलने का अनुरोध किया। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह के आदेश पर परीक्षा केंद्रों के गेट खोलकर सभी को परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया।

पहली परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 13 केंद्रों पर चली। पहली पाली परीक्षा के लिए कुल 6704 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 5930 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 774 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शुरू हुई और पांच बजे तक 10 केंद्रों पर चली। दूसरी पाली के लिए 4737 पंजीकृत थे, जिनमें से 4115 उपस्थित रहे जबकि 622 अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई है। सीसीटीवी की निगरानी और कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए परीक्षा को संपन्न कराया गया।

क्या बोले अभ्यर्थी

प्रश्न-पत्र तो आसान आया था, कोई दिक्कत नहीं हुई। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दी है। ज्यादातर प्रश्न आसान ही थे।

-अंकित

---

जो परीक्षा पहले हुई थी प्रश्न-पत्र तो ऐसा ही था, लेकिन प्रश्न बहुत अलग थे। हालांकि प्रश्न-पत्र इतना कठिन नहीं था।

-रूची

---

बारिश के कारण परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच गया था। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल हुआ।

-नीशू

--

पहली बार तो परीक्षा लीक होने के कारण रद् हो गई थी। उस दौरान भी तैयारी अच्छी थी, इस बार भी परीक्षा की पूरी तैयारी थी और परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा दी।

-भारती

----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.