पत्नी पर लगाया धमकाने का आरोप, रामगंगा में कूदकर दी जान
जेएनएन, शाहजहांपुर : पत्नी से परेशान युवक ने रामगंगा में कूदकर जान दे दी। शव तीसरे दिन नदी में मिला। किनारे पर कपड़े व डायरी के पन्ने मिले हैं, जिन पर पत्नी की ओर से धमकी मिलने की बात लिखी है। मृतक के पिता ने बहू समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
अल्हागंज के बगिया मुहल्ला निवासी बृजेश राठौर ने बताया कि उनके बेटे शिवा राठौर की शादी दो वर्ष मझिला गांव निवासी रोशनी से की थी। बृजेश का आरोप है कि रोशनी शादी से पहले गांव के ही संतोष नाम के व्यक्ति से बातचीत करती थी। शादी के बाद भी फोन से बात करने का सिलसिला जारी रहा। शिवा ने कई बार आपत्ति की। आठ जून को रोशनी जब संतोष से बात कर रही थी तो शिवा वहां आ गए। नाराजगी जतायी तो रोशनी के स्वजन आ गए। उन लोगों ने शिवा को जान से मारने की धमकी दी और रोशनी को लेकर चले गए। जिसके बाद से शिवा काफी आहत थे। उन्होंने इसकी तहरीर भी दी थी। उसके बाद बिना कुछ बताए चले गए। शनिवार सुबह रामगंगा के किनारे शिवा के कपड़े, चप्पल व डायरी के फटे पेज मिले। जो पेज मिले उन पर लिखा है कि मेरी पत्नी ने जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद शिवा की तलाश शुरू कराई तो गोताखोर को नदी में शव मिला। पुलिस ने रोशनी उसके पिता नत्थूलाल, भाई आशीष व संतोष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। शिवा मजदूरी करते थे। पत्नी के साथ अलग रहते थे। उनके एक वर्ष की बेटी भी है। एसओ प्रदीप सेहरावत ने बताया कि शिवा के घर पर ताला पड़ा मिला। जांच की जा रही है।
Edited By Jagran