महिला की मृत्यु पर मेडिकल कालेज में हंगामा
जेएनएन, शाहजहांपुर : राजकीय मेडिकल कालेज में आपरेशन के बाद शुक्रवार देर रात महिला की मृत्यु हो गई। स्वजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही मारपीट शुरू हो गई। इससे नाराज स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गए। करीब दो घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समझाने पर विवाद शांत हुआ।
कांट थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का राजकीय मेडिकल कालेज में आंत का आपरेशन हुआ था। शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे महिला की मृत्यु हो गई। महिला के स्वजन ने स्वास्थ्यकर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाना शुरू कर दिया। जिस वजह से दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता चला गया। हंगामे की सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में ही कुछ लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। इससे नाराज स्वास्थ्यकर्मी काम-काज बंद कर हड़ताल पर चले गए। मामले की जानकारी होने पर सीएमएस डा. एसपी सिन्हा, नर्सिंग अधीक्षक संदेश कुमार, सहायक नर्सिंग अधीक्षक ललित कुमार रात में ही मेडिकल कालेज पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं पुलिस ने जब महिला का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो स्वजन ने इन्कार कर दिया। शव मोर्चरी से उठाकर स्वजन घर लेकर चले गए।
महिला कांस्टेबल से छीना डंडा
राजकीय मेडिकल कालेज में हंगामे का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे हंगामा कर रहा एक व्यक्ति महिला कांस्टेबल से डंडा छीनकर स्वास्थ्यकर्मी से मारपीट करते दिखाई दे रहा है।
महिला के स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है। इस संबंध में कोई तहरीर भी नहीं मिली है। यदि तहरीर आती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ब्रजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक चौक कोतवाली
Edited By Jagran