बालक को सांड़ ने पटककर मार डाला
बालक को सांड़ ने पटककर मार डाला

बालक को सांड़ ने पटककर मार डाला
जेएनएन, शाहजहांपुर : बेसहारा पशुओं के कारण होने वाले हादसे व घटनाएं रुक नहीं रही हैं। गुरुवार सुबह खेत पर गए बालक सांड़ ने पटककर मार डाला। जैतीपुर क्षेत्र के कटाह गांव निवासी जयचंद का बेटा शिवकुमार उर्फ लाले सुबह करीब पांच बजे गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब किनारे गया था। वहां पर सांड़ आने पर अन्य बच्चे को भाग गए, लेकिन शिवकुमार रह गया। उसे सांड़ ने कई बार उठाकर जमीन पर पटका। बच्चों के शोर मचाने पर खेतों पर मौजूद लोगों ने किसी तरह सांड़ को भगाया। इसके बाद शिवकुमार को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर बालक को राजकीय मेडिकल कालेज रेफर किया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवकुमार जयचंद के छह बच्चों में सबसे छोटा था।
Edited By Jagran