Move to Jagran APP

रेलवे की कमाई पर वायरस का 'हमला'

कोरोना का असर रेलवे की आय पर भी पड़ना शुरू हो गया है। हर दिन रेलवे की आय घटती जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Mar 2020 12:00 AM (IST)Updated: Fri, 20 Mar 2020 06:10 AM (IST)
रेलवे की कमाई पर वायरस का 'हमला'
रेलवे की कमाई पर वायरस का 'हमला'

जेएनएन, शाहजहांपुर : कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे बचने के लिए लोग सफर करने से बचने लगे हैं। रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी भी लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं। कोरोना का असर रेलवे की आय पर भी पड़ना शुरू हो गया है। हर दिन रेलवे की आय घटती जा रही है।

loksabha election banner

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद रेल प्रशासन ने स्टेशन परिसर में हेल्प डेस्क शुरू की। जिसके जरिए स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सैनिटाइजर से हाथ साफ कराना शुरू किया। इसके अलावा एनाउंस के जरिये भी बताया जा रहा है कि बेहद जरूरी होने पर ही सफर करें। ट्रेन से उतरने के बाद यात्री स्वयं ही हेल्प डेस्क पर पहुंचकर सैनिटाइजर से हाथ साफ कर रहे हैं। जागरूकता का असर भी दिखाना शुरू हो गया है। आरक्षण से लेकर बुकिग के टिकट भी यात्री अब कैंसिल करा रहे है।

आरक्षित यात्रियों की तिथिवार स्थिति

तिथि आय कैंसिल टिकट प्रभावित आय

12 मार्च : 212810 32 10880

13 मार्च : 199420 52 31315

14 मार्च : 182925 96 37890

15 मार्च : 63790 57 26285

16 मार्च : 195730 113 79955

17 मार्च : 182430 135 94340

18 मार्च 152015 121 95115

बुकिग कार्यालय की स्थिति

12 मार्च को 24 यात्रियों ने टिकट कैंसल करा दिए। इसके अलावा 13 मार्च को 96, 14 मार्च को 82, 15 मार्च को 113, 16 मार्च को 68, 17 मार्च को 82 व 18 मार्च को 55 टिकट कैंसिल कराए गए।

वर्जन

यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव के लगातार टिप्स दिए जा रहे हैं। यात्रियों को बताया जा रहा है कि बेहद जरूरी होने पर ही सफर करें।

- मनोज सिंह, सीएमआइ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.