दो पक्षों में हुआ पथराव, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
जेएनएन, शाहजहांपुर: बच्चों को लेकर गुरुवार रात दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में पथराव होने लगा। जिससे वहां पहुंचे पुलिसकर्मी भाग गए। थाने से फोर्स पहुंचने के बाद पुलिसकर्मी विवाद करने वालों पर कार्रवाई के बजाय किसी अन्य के घर में घुस गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गर्भवती महिला को पीटकर रुपये छीनने का आरोप लगाया।
नगर के मुहल्ला कसभरा अस्तल मुहल्ले में गुरुवार शाम को दो बच्चे की लड़ाई हो गई। जिसके बाद उनके स्वजन के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में पथराव होने लगा। थाने से दो पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो पथराव होता देख वहां से अपनी जान बचाकर भाग गये। थाने में जाकर सूचना दी। इसके बाद थाने से फोर्स मौके पर पहुंच गया। बताया जाता है कि पुलिस जिस गली में विवाद हो रहा था वह भूलकर दूसरी गली में पहुंच गई। जहां किराना व्यापारी दिनेश कुमार उर्फ गुड्डू की दुकान में तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि दुकान में रखी पांच हजार रुपये नकदी भी पुलिसकर्मी उठा ले गए। दिनेश कुमार की पत्नी रेशमा देवी ने थाने पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि गर्भवती बेटी ज्योति के साथ भी पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। इसके बाद पुलिसकर्मी मामले को निपटाने में जुट गए। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।
Edited By Jagran