पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर युवती को पीटा, आडियो वायरल
जेएनएन, शाहजहांपुर : भूमि को लेकर दो पक्षों में रविवार को विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर एक युवती की पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने गांव से भी भगाने की धमकी दी है। जिसका इंटरनेट मीडियो पर आडियो भी वायरल हो रहा है।
खुदागंज थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव निवासी मोहित कुमार का गांव के ही एक व्यक्ति से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने पुलिस से शिकायत की। सोमवार को खुदागंज थाने से पुलिसकर्मी भगौतीपुर गांव पहुंचे। आरोप है कि मोहित की गैर मौजूदगी में पुलिसकर्मी उनके घर में घुस गए। जिसका मोहित की बहन ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर दी। परिवार की अन्य महिलाएं जब मौके पर पहुंची तो उनके साथ भी पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने गांव से भी भगाने की धमकी दी है। महिलाओं से गाली-गलौज करते हुए पुलिसकर्मियों का एक आडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोहित ने इस मामले में एसडीएम से भी शिकायत की है। पुलिसकर्मियों पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित परिवार ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह से शिकायत की। उन्होंने थानाध्यक्ष से पुलिस के इस रवैये पर नाराजगी भी जताई। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पुलिस जांच करने गांव गई थी। अभद्रता करने का आरोप गलत है। सीओ तिलहर अरविंद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। इस बारे में थानाध्यक्ष से बात की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Edited By Jagran