Move to Jagran APP

गंगा और रामगंगा में अब आएगी खुशहाली की बाढ़

गंगा और रामगंगा में अब आएगी खुशहाली की बाढ़

By JagranEdited By: Published: Tue, 14 Jun 2022 11:17 PM (IST)Updated: Tue, 14 Jun 2022 11:17 PM (IST)
गंगा और रामगंगा में अब आएगी खुशहाली की बाढ़
गंगा और रामगंगा में अब आएगी खुशहाली की बाढ़

गंगा और रामगंगा में अब आएगी खुशहाली की बाढ़

loksabha election banner

जेएनएन, शाहजहांपुर : मानसूनी बारिश के दौरान सैलाब से जूझने वाले गंगा और रामगंगा के समीपवर्ती गांवों में अब खुशहाली की बाढ़ आएगी। सरकार ने नमामि गंगे परियोजना को विस्तार देकर दोनों नदियों से पांच किमी त्रैज्यिक दूरी में आने वाले गांवों को योजना में शामिल कर लिया है। इन गांवों में नमामि गंगे के तहत संचालित योजनाओं को प्राथमिकता से लागू कराया जाएगा। जनपद में अभी तक नमामि गंगे योजना में मोहनपुर कलुआपुर, जहानाबाद खमरिया, एत्मानदपुर पिड़रिया, हेतमपुर ग्राम पंचायत आदि ग्राम पंचायतों के गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों में जैविक खेती समेत विविध कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। अब 64 नए गांवों के किसानों को योजना का लाभ मिल सकेगा। गंगा नदी से पांच किमी दूरी में आने वाले मिर्जापुर ब्लाक के शेरपुर बुढौरा, भरतपुर, गोपालपुर ढाई, कलान विकास खंड के लक्ष्मनपुर, लखनपुर, सुखनइया, मकरंदपुर, भुन्नीखेड़ा, विक्रमपुर, सथरा धरमपुर समेत 26 नए गावों को योजना में शामिल किया गया है। ये गांव बने नमामि गंगे योजना का हिस्सा गंगा की सहायक नदी रामगंगा के 38 गांव नमामि गंगे योजना में शामिल किए गए है। सभी गांव की भूमि को नदी के दूरी के हिसाब से चयनित किया गया है। इनमें अशरफपुर दो किमी, मिघौल एक किमी, रंमापुर बड़झेडा 500 मीटर, रघुनाथपुर एक किमी, रावतपुर 1.5 किमी, हुल्लापुर 1.5 किमी, मऊशाहजहांपुर एक किमी, मऊरसूलपुर एक किमी, जेरारहीमपुर दो किमी, साहबगंज दो किमी, इस्लामगंज दो किमी, भरथौली एक किमी, बेलाखेड़ा 1.5 किमी, रामपुर 1.5 किमी, वजीरपुर नदीपार 1.5 किमी, ज्ञानपुर मंगोला 2.5 किमी, चौरसिया 1.5 किमी, दहेना एक किमी, गोरा महुआगाड़ एक किमी, ठिंगरी दो किमी, कटियुली 2.5 किमी, बझेड़ा महुआदांडी दो किमी, कोला दो किमी, रौली बौरी तीन किमी, एलमनगर कटरिया 2.5 किमी, चितरऊ 2.8 किमी, रूपापुर 2.8 किमी, नूरपुर करही, 2.5 किमी, अल्हादादपुर बैहारी 2.3 किमी, थाथरमई 2.7 किमी, कुंडरा ताल्लुके पेहना दो किमी, खजुआहार टापर एक किमी, शेरपुर चुरघुटी एक किमी, शाहपुर 1.5 किमी, तिकोला ताल्लुके दुलरामई 500 मीटर, पिटारमऊ तीन किमी तथा चक चंद्रसेन गांव से रामगंगा की ओर एक किमी तक का क्षेत्र शामिल किया गया है। ग्रामीणों को यह होंगे लाभ जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। पांच किमी की दूरी वाले खेत पूरी तरह रसायन मुक्त होंगे। नवीन उद्यान कार्यक्रम को लागू किया जाएगा। खेल मैदान विकसित होंगे। जन कल्याणकारी योजनाओं का सर्वप्रथम लाभ मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.