बिजली उत्पादन के हब में बनेंगे चार नए बिजलीघर
जेएनएन, शाहजहांपुर : अंबानी के रिलायंस समूह की 1200 मेगावाट थर्मल बिजली उत्पादन इकाई के बाद शाहजहांपुर बिजली उत्पादन का हब बन गया है। बजाज, अडानी, टाटा, एएमसी सोलर के साथ ही अब फोर्थ पार्टनर कंपनी ने भी सोलर प्लांट से बिजली उत्पाद में हाथ बढ़ा दिए। बिजलीघरों पर भी तीस मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट लगाने का प्रस्ताव किया गया है।
वर्तमान में जनपद की बिजली उत्पादन क्षमता करीब 1312 मेगावाट है। लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पैना निवासी उपेंद्र सिंह ने सिंधौली क्षेत्र में दस मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का प्रस्ताव किया है। करीब 60 करोड़ के इस प्लांट के लगने से जनपद की दस मेगावाट बिजली क्षमता बढ जाएगी। 220 केवी पैना बुजुर्ग बिजलीघर में दस- दस मेगावाट के दो सौर बिजलीघर तथा 220 केवी जिगनेरा में दस मेगावाट का एक सौर बिजलीघर बनाने का प्रस्ताव किया गया है। इससे जनपद की 1352 मेगावाट क्षमता हो जाएगी।
घरों व सार्वजनिक भवनों पर भी सोलर पैनल को बढ़ावा
भारत सरकार ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से सौर बिजली उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत जनपद में सौर बिजलीघरों की स्थापना के साथ घरों व सार्वजनिक स्थलों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे है। जनपद में अब तक हनुमतधाम, बाबा विश्वनाथ मंदिर, एसएस कालेज, एसएस ला काजेज, तक्षशिला, विकास भवन, कलक्ट्रेट, मंडी समिति समेत करीब तीन संस्थाओं में दस किलोवाट क्षमता से अधिक के सोलर पैनल लगाकर नेट मीटर से ग्रिड को भी बिजली आपूर्ति की जा रही है। दो से दस किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल घरों में लगाने का चलन बढ़ा है।
Edited By Jagran