वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत पांच गिरफ्तार
श्च द्यद्ब म् ख्द्धद्बह्लद्ग-ह्यश्चड्डष्द्ग श्चह्मद्ग-ख्ह्मड्डश्च; 8 वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत पांच चोरों को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया।

वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत पांच गिरफ्तार
जेएनएन, शाहजहांपुर : एसओजी प्रभारी रोहित सिंह ने शुक्रवार देर रात सदर पुलिस के साथ कैंट क्षेत्र के वीर अब्दुल हमीद पार्क के पास से वाहनोर गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपना नाम बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के मिरधाना मुहल्ला व हाल पता गाजियाबाद के गली नंबर 6 पुरानी सीमापुरी निवासी मोहम्मद रफी, उसका भाई मोहम्मद फैज, आमिर, सदर बाजार थाना क्षेत्र के बारादरी मुहल्ला निवासी इकबाल खां, पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के चर्रा सकतपुर गांव निवासी सलामत शाह बताया। मोहम्मद रफी गिरोह का सरगना है। पुलिस ने इनके पास से दिल्ली व शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई एक-एक कार बरामद की। इसके अलावा कई वाहनों के पार्ट्स भी बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक फरीदपुर थाना क्षेत्र के कबाड़ी वसीम को वाहनों के पार्ट्स बेच देते थे।
Edited By Jagran