Move to Jagran APP

भाजपा के अरुण को मिला जीत का 'सागर'

जिले की लोकसभा सीट पर लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 12:51 AM (IST)Updated: Sat, 25 May 2019 06:24 AM (IST)
भाजपा के अरुण को मिला जीत का 'सागर'
भाजपा के अरुण को मिला जीत का 'सागर'

जेएनएन, शाहजहांपुर : जिले की लोकसभा सीट पर लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की। पार्टी प्रत्याशी अरुण सागर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशी अमरचंद्र जौहर को 268418 मतों से शिकस्त दी। अरुण सागर को 688990 वोट मिले। जबकि जौहर 420572 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मस्वरूप सागर समेत अन्य प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। चुनाव परिणाम घोषित होते ही भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। उन्होंने आतिशबाजी छुड़ाकर व मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

loksabha election banner

सुबह आठ बजे से रोजा मंडी समिति स्थित सेंट्रल वेयर हाउस के गोदामों में सभी छह विधानसभाओं की एक साथ मतगणना शुरू हुई। पहला रुझान करीब नौ बजे आया, जिसमें अरुण सागर गठबंधन प्रत्याशी से 17 हजार मतों से आगे थे। इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा। करीब 32 राउंड तक चली मतगणना में जौहर पिछड़ते ही चले गये। अंतिम राउंड की गिनती के बाद जैसे ही अरुण सागर की जीत का ऐलान हुआ मतगणना स्थल के बाहर मौजूद पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने अरुण सागर को जीत का प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा में मतगणना स्थल से आवास तक ले जाया गया। कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मस्वरूप सागर तीसरे स्थान पर रहे। ब्रह्मस्वरूप सागर को 35283 मत ही मिले। वह जरूरी वोट भी हासिल नहीं कर सके। उनके साथ ही अन्य 11 प्रत्याशियों की भी जमानत जब्त हो गई। तलाशी के बाद कार्मिक व गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश

रोजा मंडी समिति के सेंट्रल वेयर हाउसिग में सुबह छह बजे मतगणना कार्मिक पहुंच गए। पुलिस ने उनकी गहन तलाशी ली। प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं को भी सघन तलाशी के बाद प्रवेश मिला। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अमृत त्रिपाठी ने सीयूजी नंबर समेत अपने मोबाइल गनर को देकर बाहर बिठा दिया। अन्य अधिकारियों के मोबाइल भी बाहर जमा करा लिए गए। मंडी गेट से लेकर मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार व गणना पंडाल में कड़ी सुरक्षा रही। गठबंधन प्रत्याशी की एसडीएम से नोकझोंक

ददरौल क्षेत्र में सूचना पट का बाहर की ओर प्रदर्शन न किए जाने पर बसपा प्रत्याशी अमर चंद्र जौहर की एआरओ व एसडीएम वेद सिंह चौहान से नोक झोंक हो गई। जौहर चक्रवार गणना के मतों को नोट करने के लिए बोर्ड का बाहर की ओर प्रदर्शित किए जाने की मांग कर रहे थे। सात टेबल पर पोस्टल बैलट व दस पर ईटीबीएस की गिनती

शहर, ददरौल समेत सभी छह विधानसभा में ईवीएम मतों की गिनती के साथ ही 7121 पोस्टल बैलट व 748 ईटीपीबीएस मतों की गिनती शुरू हुई। दोनों की गिनती की गति धीमी रही। दोपहर तक पोस्टल बैलट को सीधा करने का काम हुआ। करीब 748 सर्विस वोटर (जवानों) के ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली, ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम) मतों की गिनती को कंप्यूटर पर बार कोड की स्क्रीनिग के साथ की गई। फैक्ट फाइल

कुल वोटर : 2112860

ईवीएम वोट - 1184665

पोस्टल बैलट - 7121

ईटीपीवीएस वोट - 748

विधानसभा क्षेत्र - 6

बूथों की संख्या - 2424

कुल प्रत्याशी - 14


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.