Move to Jagran APP

98 फीसद खरीद का दावा, 95 केंद्र किए बंद

धान खरीद को लेकर किसान भले ही परेशान हों लेकिन प्रशासन लक्ष्य पूरा करने के करीब पहुंच गया है। शासन से दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 98 फीसद खरीद होने का दावा किया जा रहा है। जिले में भले ही धरना-प्रदर्शन हो रहे हों लेकिन 95 क्रय केंद्र इसलिए बंद कर दिए गए हैं क्योंकि उन्होंने अपनी निर्धारित खरीद पूरी कर ली है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Dec 2020 12:19 AM (IST)Updated: Fri, 11 Dec 2020 12:19 AM (IST)
98 फीसद खरीद का दावा, 95 केंद्र किए बंद
98 फीसद खरीद का दावा, 95 केंद्र किए बंद

जेएनएन, रोजा/शाहजहांपुर : धान खरीद को लेकर किसान भले ही परेशान हों, लेकिन प्रशासन लक्ष्य पूरा करने के करीब पहुंच गया है। शासन से दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 98 फीसद खरीद होने का दावा किया जा रहा है। जिले में भले ही धरना-प्रदर्शन हो रहे हों, लेकिन 95 क्रय केंद्र इसलिए बंद कर दिए गए हैं क्योंकि उन्होंने अपनी निर्धारित खरीद पूरी कर ली है। इनमें अधिकांश यूपीएसएस के केंद्र हैं। हालांकि हकीकत कागजी दावों से जुदा है। मंडियों में किसान अब भी दस-दस दिन से धान लेकर तौल का इंतजार कर रहे हैं। गांवों में भी कुछ यही स्थिति बनी हुई है।

loksabha election banner

फैक्ट फाइल :

- 197 क्रय केंद्र खोले गए थे जिले में

- 95 को खरीद पूरी होने पर किया बंद

- 3 लाख 75 हजार मीट्रिक टन था लक्ष्य

- 3 लाख 61 हजार हो चुकी है अब तक खरीद

किस तहसील में कौन से केंद्र बंद

सदर तहसील के भावलखेड़ा के पींगगांव, ददरौल के रेवा, उदयपुर कटैया, कांट के कुर्रिया कलां, मुरैना, मदनापुर में यूपीएसएस के केंद्र बंद हो चुके हैं। पुवायां के मंडी परिसर, सतवां खुर्द, बंडा के अजमतपुर, हंसापुर, सिधौली के मढिया दीनतारा, खुटार में एफसीआइ, खुटार के जाधवपुर में यूपीएसएस। बंडा के बिलसंडा रोड, प्रसादपुर व नगरिया प्रयागपुर में एफसीआइ के केंद्र बंद हो गए हैं।

यहां भी खरीद हुई बंद

तिलहर तहसील मंडी परिसर, खुदागंज के मीरपुर, खिरिया, गैली, टाटरागंज, जैतीपुर के खेड़ा बझेड़ा, निगोही के हरपला, चमरुआ, देलखेड़ा में लगे यूपीएसएस व निगोही के पतराजपुर में एफसीआइ के केंद्र बंद हुए हैं। कलान के मोहनपुर, कुंडरी आश्रम व मिर्जापुर के गुरगवा में यूपीएसएस के केंद्र बंद हुए हैं।

इनकी भी सुनें

12 दिन पहले 80 क्विंटल धान लेकर मंडी में एसएससी के केंद्र पर आया था। बुधवार को 40 क्विंटल धान खरीदा था। शेष धान लेकर अब तक इंतजार कर रहे हैं।

हरजिदर सिंह, किसान 30 नवंबर को मंडी में पीसीयू के केंद्र पर धान लेकर आया था। तब से अब तक तौल नहीं हुई है। केंद्र प्रभारी ने शुक्रवार तक इंतजार करने के लिए कहा है।

राहुल, किसान

अफसर बोले

मंडी समिति में तीन लाख 87 हजार क्विंटल आवक हुई थी। जबकि यहां लगे सरकारी केंद्रों पर दो लाख 64 हजार खरीद हुई है। जिन किसानों को टोकन दिए गए थे उन्हीं की तौल रह गई है।

प्रवीण अवस्थी, सचिव मंडी समिति रोजा खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ हुई है। अब तक 98 फीसद लक्ष्य पूरा कर लिया है। जिन किसानों का धान रह गया है। उनका भी खरीदा जाएगा।

कमलेश कुमार पांडे, डिप्टी आरएमओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.