Move to Jagran APP

ऋण अदायगी न करने वाले 1594 लोगों के खिलाफ 8.74 करोड़ की आरसी

बैंकों से ऋण लेने के बाद अदायगी भी जरूरी है। दरअसल जितनी तीव्र गति से रुपये का आदान प्रदान होता है उतनी ही तेज विकास दर बढ़ती है। लेकिन विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण लेने के बाद 1594 लोगों ने अदायगी से मुंह मोड़ लिया। नोटिस के बावजूद ऋण चुकता न करने पर सभी के खिलाफ 8.74 करोड़ बकाया वसूली के लिए आरसी जारी कर दी गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की ओर से संबंधित तहसीलों को भेजी गई आरसी के सापेक्ष वसूली अभियान भी तेज कर दिया गया है

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Sep 2021 12:56 AM (IST)Updated: Sat, 04 Sep 2021 12:56 AM (IST)
ऋण अदायगी न करने वाले 1594 लोगों के खिलाफ 8.74 करोड़ की आरसी
ऋण अदायगी न करने वाले 1594 लोगों के खिलाफ 8.74 करोड़ की आरसी

जेएनएन, शाहजहांपुर : बैंकों से ऋण लेने के बाद अदायगी भी जरूरी है। दरअसल, जितनी तीव्र गति से रुपये का आदान प्रदान होता है, उतनी ही तेज विकास दर बढ़ती है। लेकिन विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण लेने के बाद 1594 लोगों ने अदायगी से मुंह मोड़ लिया। नोटिस के बावजूद ऋण चुकता न करने पर सभी के खिलाफ 8.74 करोड़ बकाया वसूली के लिए आरसी जारी कर दी गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की ओर से संबंधित तहसीलों को भेजी गई आरसी के सापेक्ष वसूली अभियान भी तेज कर दिया गया है। तराई में सर्वाधिक बकायेदार

loksabha election banner

सर्वाधिक बकायेदार पुवायां तहसील में है। यहां 482 लोगों पर 3.47 करोड़ का बकाया है। सदर तहसील क्षेत्र दूसरे स्थान पर है। यहां 469 लोगों ने 2.27 करोड़ बैंक कर्ज अदा नहीं किया। एसडीएम ने आरसी के सापेक्ष बकाया वसूली पर जोर दिया है। जलालाबाद में 172 लोगों पर 59.14 लाख तथा कलान में 82 लोगों पर 66.38 लाख का बकाया है। गत वर्ष भी पुवायां की शून्य रही वसूली, तिलहर ने 91 फीसद पूरा किया लक्ष्य

गत वर्ष लाकडाउन में बकाया वसूली स्थगित रही। पुवायां तहसील के लोगों ने ऋण अदायगी नहीं की। लेकिन तिलहर तहसील में लाकडाउन के बावजूद रिकार्ड 91.5 फीसद वसूली हुई। जलालाबाद तहसील ने भी 96 फीसद लक्ष्य पूरा किया। नतीजतन इस वर्ष दोनों की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है। सख्ती पर 63.6 फीसद हो चुकी वसूली

शासन की सख्ती पर प्रशासन ने बकाया वसूली को अभियान शुरू किया है। सभी तहसीलों की राजस्व संग्रह टीमें सख्ती के साथ बकाया वसूली रही है। 15 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 63.5 फीसद राजस्व आरसी के सापेक्ष वसूल किया जा चुका है। 90 फीसद कृषि ऋण की आरसी

सर्वाधिक आरसी कृषि ऋण के सापेक्ष जारी की गई है। इनमें 70 फीसद के करीब फसली ऋण है। 20 फीसद ट्रैक्टर समेत कृषि उपकरणों की खरीद के लिए लिया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं के तहत लिए गए ऋण के सापेक्ष भी दस फीसद लोगों को आरसी जारी की गई है। मुद्रा ऋण व एजुकेशन लोन के सापेक्ष भी काफी बकाया है, लेकिन अभी दोनों में आरसी नहीं जारी की गई। तहसील : आरसी - बकाया ऋण

सदर : 469 - 22655514

तिलहर : 389 - 17538214

पुवायां : 452 - 34727617

जलालाबाद : 172 - 5914703

कलान : 82 - 6638418 वर्जन :

बैंकों से विविध योजनाओ में लिया गया ऋण लोग अदा नहीं कर रहे है। बकाया वसूली के लिए आरसी जारी की गई। तहसील प्रशासन सख्ती से वसूली कर रहा है। बकायेदारों को भी बैंकों का सहयेाग करना चाहिए।

चंद्रशेखर जोशी, अग्रणी जिला प्रबंधक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.