Move to Jagran APP

पकड़े गए 74 पर्यावरण के दुश्मन, 6.60 लाख जुर्माना

पर्यावरण के दुश्मनों पर आसमानी पहरा सख्त हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Oct 2018 08:24 AM (IST)Updated: Thu, 11 Oct 2018 08:24 AM (IST)
पकड़े गए 74 पर्यावरण के दुश्मन, 6.60 लाख जुर्माना
पकड़े गए 74 पर्यावरण के दुश्मन, 6.60 लाख जुर्माना

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : पर्यावरण के दुश्मनों पर आसमानी पहरा सख्त हो गया है। बुधवार को इसका असर भी दिखा। जीपीएस से पराली जलाने की आहट मिलते ही डीएम अमृत त्रिपाठी ने 55 टीमों को क्षेत्र में उतार दिया। उप कृषि निदेशक प्रभाकर ¨सह तथा जिला कृषि अधिकारी डा. सतीश चंद्र पाठक के निर्देशन में टीमों ने छापा मारकर 74 पर्यावरण के दुश्मनों को पकड़ लिया। डीएम ने सभी किसानों पर उनकी जमीन के अनुरूप जुर्माना ठोक दिया। सदर तथा पुवायां क्षेत्र के 36 किसानों से 15-15 हजार, 10 किसानों से 5-5 हजार तथा 28 किसानों में प्रत्येक से 2500 का जुर्माना वसूली को नोटिस जारी किया गया है।

loksabha election banner

------------------------ इंसेट

हरित न्यायाधिकरण के आदेश पर जुलाई में जारी हुआ था शासनादेश

पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने फसल अपशिष्टों के जलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। 8 नवंबर 2016 को इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया। लेकिन यूपी समेत पंजाब, हरियाणा क्षेत्र के किसान फसल अपशिष्ट जलाने से बाज नहीं आ रहे थे। यूपी में सर्वाधिक शिकायतें आने पर शासन ने 27 जुलाई 2018 को फसल अपिशष्ट जलाने पर प्रतिबंध का आदेश जारी कर दिया।

-----------------------

इंसेट

पराली जलाने में सबसे आगे जिला

सल अपशिष्ट जलाने की सर्वाधिक शिकायतें बरेली, मुरादाबाद व लखनऊ मंडल से मिली। इसके लिए इन मंडलों में आसमानी पहरा सख्त कर दिया गया। प्रथम ²ृष्टया शाहजहांपुर, खीरी, रामपुर, पीलीभीत, मथुरा, बाराबंकी, औरइया जिले पराली जलाने में सबसे आगे मिले। शाहजहांपुर में सर्वाधिक शिकायत दर्ज हुई।

-------------------------------

इनके खिलाफ हुई जुर्माना की कार्रवाई

15 हजार जुर्माना : सोनीभाग ¨सह, औतार ¨सह, निम्मे, इनायतपुर पुवायां, अरब ¨सह गंगसरा, तारा ¨सह कुंडा, अवकाश शर्मा बहादुरापुर, ओम प्रकाश शर्मा, अनिल शर्मा, जवाहर लाल शर्मा दिउरिया, बलवीर कुंडापुर, राजपाल ¨सह, तारा¨सह कुंडापुर, लवी, कुलदीप ¨सह - बरौना, जसनैल ¨सह- सिड़याली, दीवान ¨सह, बल्देव ¨सह- पुवायां, अवतारा ¨सह- गुटैया, दीप- तेंदुआ, सुरेंद्र ¨सह चौधरी, अवतार सिहं, तेजपाल ¨सह, बिल्ले, चरनजीत ¨सह, अमर ¨सह- गुटैया, जसवंत ¨सह लक्ष्मीपुर खुटार, वीरेंद्र ¨सह रुजहा कलां खुटार, सतवंत ¨सह गुटैयाल, जो¨गदर ¨सह पैना बुजुर्ग, कुलवंत ¨सह धुनिया खुटार, अवतार ¨सह खड़ौआ खुटार, बब्लू, रवींद्र ¨सह, बूटा ¨सह, बख्शीश ¨सह - जसवंत नगर खुटार आदि।

5000 का जुर्माना : हरजीत ¨सह नगरा जम्हाना पुवायां, निशान ¨सह रामपुर कलां, कुलवंत ¨सह उदरा वीरान, लाल उर्फ रवींद्र रधऊचक ¨सधौली।

2500 का जुर्माना : गुरुजीत ¨सह उदरा वीरान, जो¨गदर ¨सह पैना बुजुर्ग, गुरुपाल¨सह अंडहर, हरवंश ¨सह- मंडनपुर, सुखजीत ¨सह पैना, कृष्णपाल ¨सह, फारूख, छापाबोझी खुटार, दीनदयाल, बिपिन कुमार - ¨सहपुर, परमजीत ¨सह दिउरिया, बाबूराम गंगसरा, धर्म¨सह रघुनाथपुर, वाहिद औरंगाबाद जसवंत ¨सह, महमदपुर, करनैल ¨सह, गजेंद्र ¨सह महमदपुर, गजेंद्र ¨सह बिल¨सहादिपुर, सोनी- इनायतपुर, हेम ¨सह, देवदत्त, जगजीत ¨सह, शमशुल, इरदाशद खां, हरजीत ¨सह, इसरार खां, हजूर ¨सह आदि को रंगे हाथ पकड़कर जुर्माना वसूली को नोटिस जारी किया गया।

------------

वर्जन :

फोटो 10 एसएचएन : 33

पराली जलाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इसके लिए निगरानी शुरू कर दी गई है। जो किसान ऐसा करेंगे उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। वह जितनी बार पराली जलाएंगे उन पर उतनी ही बार जुर्माना लगेगा।

अमृत त्रिपाठी, डीएम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.