Move to Jagran APP

मिशन शक्ति अभियान में ए ग्रेड दिलाने पर 61 महिलाएं सम्मानित

शाहजहांपुर जेएनएन मिशन शक्ति को प्रदेश में ए ग्रेड दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिव

By JagranEdited By: Published: Tue, 09 Mar 2021 01:42 AM (IST)Updated: Tue, 09 Mar 2021 01:42 AM (IST)
मिशन शक्ति अभियान में ए ग्रेड दिलाने पर 61 महिलाएं सम्मानित
मिशन शक्ति अभियान में ए ग्रेड दिलाने पर 61 महिलाएं सम्मानित

शाहजहांपुर, जेएनएन : मिशन शक्ति को प्रदेश में ए ग्रेड दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट योगदान के लिए सीडीओ, एसडीएम, तहसीलदार व जिला गाइड कैप्टन समेत 61 महिलाओं को सम्मानित किया गया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह, विधायक रोशनलाल वर्मा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश वर्मा ने सम्मान स्वरूप सभी को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र सौंपे। इस दौरान डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि महिलाओं को पुरुषों के समकक्ष खुद को साबित करना होगा। महिला, महिला का शोषण न करे इसका भी ध्यान रखना पड़ेगा। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मिशन शक्ति के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कर मुख्यमंत्री का संबोधन भी सभी ने सुना।

loksabha election banner

गांधी भवन सभागार में आयोजित समारोह में विधायक रोशनलाल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा ने डीएम व सीडीओ के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसपी एस आनंद ने महिलाओं व बेटियों से भारतीय संस्कृति व सभ्यता के दायरे में रहकर राष्ट्र व समाज निर्माण में सहभागिता की अपेक्षा की। विधायक रोशन लाल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व अतिथियों ने मिशन शक्ति में अग्रणी भूमिका निभाकर प्रदेश में ए ग्रेड दिलाने के लिए 61 महिलाओं को सम्मानित किया। छात्राओं व महिला कलाकारों ने गीत, नृत्य व नाटक के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी वरुण सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहा ने किया।

--------

बाल्य देखभाल कक्ष का उद्घाटन, वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सीडीओ प्रेरणा शर्मा के साथ शक्ति पार्क में स्थापित बाल्य देखभाल कक्ष का उद्घाटन किया। यहां से डीएम बरेली मोड़ के पास स्थापित वन स्टॉप सेंटर पहुंचे। यहां ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। डीएम ने यहां एक स्टॉल से बच्चों के लिए खिलौने खरीदे। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर प्रभारी चंचल यादव, अर्चा मिश्रा, नमिता यादव तथा प्रियांशी का सहयोग रहा।

-------------------- डीएम व जनप्रतिनिधि ने इन अधिकारी व महिलाओं को किया सम्मानित

प्रशासन : मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा, कलान एसडीएम बरखा सिंह, बीडीओ ज्योति चौधरी

शिक्षा विभाग : जिला गाइड कैप्टन दपिदर कौर, जिला स्काउट मास्टर निकहत परवीन, हथौड़ा स्कूल की प्रधानाध्यापक सुखमीत कौर, मठिया स्कूल पुवायां की प्रधानाध्यापक अमित शुक्ला, खुटार की शिक्षक रेनू शर्मा, शहर की शिक्षक अंजुम आरा, सहायक अध्यापक रितु अरोड़ा, माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रद्धा टंडन, श्याम लाल अंगने लाल की शिक्षक सुमन शर्मा, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षक सरिता गुप्ता, वंदना गुप्ता।

प्राविधिक शिक्षा : प्रवक्ता विद्युत अभियंत्रण राजकीय पालीटेक्निक निकिता गुप्ता

---------------

चिकित्सा विभाग : जिला महिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सीमा सिंह, मेडिकल कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी डा. पूजा त्रिपाठी,

यूनिसेफ डीएमसी हुदा जेहरा, साइक्रियाटिक सोशल वर्कर नंदिनी सक्सेना, आशा कार्यकर्ता मीरा तथा सहाना।

---------------

नगर निगम : सहायक नगर आयुक्त रश्मि भारती, एमआरएफ कूड़ा प्रबंधक साक्षी सिरारी, शिक्षक साधना शुक्ला, सोमवती, शीला, बीना।

----------------

महिला एवं बाल विकास सेवा पुष्टाहार : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूजा सुमन शहर, किरन देवी भावलखेड़ा, ईश्वरवती ददरौल, कंचनलता ददरौल,

---------------

राजस्व विभाग : लेखपाल निमिषा मिश्रा, शिवि गुप्ता

---------------------

महिला एवं बाल विकास

- विमला बहन अध्यक्ष विनोवा सेवा आश्रम, चंचल यादव विविध सह परिवीक्षा अधिकारी वन स्टॉप सेंटर, लीगल एडवाइजर गुलिस्ता खान, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता अर्चा मिश्रा, केस वर्कर नमित यादव, प्रियांशी द्विवेदी, जिला समन्वयक अमृता दीक्षित, कीर्ति मिश्रा, परामर्शदाता प्रतिभा मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता पूनम गंगवार, सुप्रिया अवस्थी, आशा सक्सेना चाइल्ड लाइन, मृदुलता चाइल्ड लाइन, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संगीता तिवारी

-----------------

विकास विभाग : स्वच्छ भारत मिशन कंसलटेंट बीना श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक डीडीओ किरन श्रीवास्तव, डीआरडीए की रोली देवी, ग्राम पंचायत विभाग की वरिष्ठ सहायक कनक सिंह, सहायक आयुक्त स्वच्छता कार्यालय सेविका मुन्नी देवी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नीलम देवी

-------------------

पुलिस विभाग : परमेश्वरी थानाध्यक्ष महिला थाना, उप निरीक्षक आयशा, आरक्षी स्वीटी राजपूत, अनुपम राजपूत, सुमनलता

--------------------

ग्राम विकास व उद्योग : वीडीओ अलका पाल, कोमल शर्मा, प्रज्ञा गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी बिरला देवी, अवर अभियंता अनीता वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी निशा कुशवाहा, अल्का शर्मा, मोनिता सुप्रिया पटेल, वरिष्ठ सहायक उद्योग मीना देवी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.