Move to Jagran APP

़महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रदांजलि,किया नमन

सभी ने दोनों महापुरुषों के आदर्शों को अपने व्यवहार में लाने का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Oct 2021 11:21 PM (IST)Updated: Sat, 02 Oct 2021 11:27 PM (IST)
़महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रदांजलि,किया नमन
़महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रदांजलि,किया नमन

संतकबीर नगर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर शनिवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। तिरंगा फहराने के साथ ही सभी ने दोनों महापुरुषों के आदर्शों को अपने व्यवहार में लाने का संकल्प लिया।

loksabha election banner

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट पर झंडा फहराया। राष्ट्रगान के बाद उन्होंने मौजूद कर्मियों व अधिकारियों को सेवा भावना से कार्य करने का संकल्प दिलाया। डीएम ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री के सामाजिक योगदान पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर एडीएम मनोज कुमार सिंह, प्रभारी सीडीओ दुर्गादत्त शुक्ल समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे। न्यायालय परिसर में जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ल के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। बापू और शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। एसपी डा. कौस्तुभ ने पुलिस कार्यालय पर झंडा फहराने के साथ ही दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सत्य पथ पर चलने की शपथ दिलाई। एएसपी संतोष कुमार सिंह समेत अनेक पुलिस कर्मी मौजूद रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कार्यालय के कर्मियों को देश की एकता और अखंडता मजबूत करने के लिए सक्रिय रहने का संकल्प दिलाते हुए पौधारोपण भी किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट, बीएसए कार्यालय, ब्लाक संसाधन केंद्र खलीलाबाद, पूमावि. खलीलाबाद, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी ध्वजारोहण हुआ। कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज खलीलाबाद में संस्कृत सप्ताह के तहत कार्यक्रम हुआ। संभाग निरीक्षक अर्जुन उपाध्याय व प्रबंध सुरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने ध्वजारोहण करके नेताओं को नमन किया। रघुपति राघव राजाराम भजन का गान हुआ। मौके पर अरुणेंद्र, सतीश, गोविद त्रिपाठी,अखिलेश,

राजकुमार आदि मौजूद रहे। हीरालाल रामनिवास सरस्वती विद्यामंदिर खलीलाबाद में प्रधानाचार्य सतीशचंद्र मिश्र ने ध्वजारोहण किया। मौलाना आजाद इंटर कालेज में प्रधानाचार्य युनुस अख्तर खान ने संबोधित किया। एचआरपीजी कालेज में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की। सभी ने देश की एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस मौके पर डा. विजय कुमार राय, अमर सिंह गौतम, डा. अमित समेत अनेक लोग मौजूद रहे। एनसीसी की रैली में लगे भारत माता के जयकारे

हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज से एनसीसी के कैडेट की शहर में रैली निकली। प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह के नेतृत्व में निकली रैली में सभी ने भारत माता के जयकारे लगाए। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में महात्मा गांधी की पूजा होती है। उन्होंने अपने सत्य और अहिसा के प्रयोग से लोगों को सिर उठाकर जीना सिखाया। प्रधानाचार्य ने उपस्थित लोगों को चीनी सामानों का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय पर्व पर लोगों ने सत्य, अहिसा के मार्ग पर चलने की शपथ ली। इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, सविता चतुर्वेदी, रवनीश श्रीवास्तव, दानिश खान, राकेश चतुर्वेदी के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में ब्लूमिग बड्स में गांधी जयंती पर बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रभा ग्रुप की निदेशक पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि गांधी ने हमें आजादी ही नहीं हमें शान से जीने की कला भी बताई। उनके सत्य के प्रयोग का लोहा पूरा दुनिया मानता है। माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय महिला महाविद्यालय में गांधी व शास्त्री की जयंती पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं विचार गोष्ठी हुई। प्राचार्य डा. धर्मेंद्र प्रताप शाही ने कहा कि सकारात्मक विचारों को लेकर सत्य, अहिसा एवं शांति के रास्ते पर चलने से ही वास्तविक सुख मिल सकेगा। नगरपालिका कर्मियों ने चलाया जागरूकता अभियान

नगर पालिका के चेयरमैन श्याम सु्दर वर्मा ने कार्यालय पर झंडारोहण किया। इसके बाद अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में नपा कर्मियों ने प्लास्टिक के प्रयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया। रेलवे स्टेशन खलीलाबाद पर स्टेशन अधीक्षक आशीष कुमार गौंड़ के नेतृत्व में रेल कर्मियों ने सफाई की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.