Move to Jagran APP

बखिरा पक्षी विहार के सुंदरीकरण की कवायद तेज

बीते दो वर्ष पूर्व बखिरा पक्षी विहार के सुंदरीकरण को लेकर पर्यटन विभाग व वन विभाग की संयुक्त टीम मौके का जायजा लेने आई थी। पर्यटन की सम्भावना व गतिविधियों को शुरू करने के मद्देनजर जांच पड़ताल की गई लेकिन यहां गतिविधि शुरू नहीं होने से लोगों को निराशा हाथ लगी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 05:20 PM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 10:29 PM (IST)
बखिरा पक्षी विहार के सुंदरीकरण की कवायद तेज
बखिरा पक्षी विहार के सुंदरीकरण की कवायद तेज

संतकबीर नगर : जनपद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बखिरा पक्षी विहार के कायाकल्प की उम्मीद बढ़ गई है। यहां आगामी मार्च तक गतिविधि शुरू करने को लेकर कवायद तेज हो गई है। विधायक राकेश सिंह बघेल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात किया तथा मोती झील में सुंदरीकरण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।

loksabha election banner

विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपे प्रस्ताव में लिखा है कि पर्यटकों के आवागमन के लिए कोई उपयुक्त मार्ग नहीं है, जिससे आवागमन की समस्या होती है। बखिरा-सहजनवां मार्ग से निकलकर बखिरा झील तक जाने के लिए एक किमी पक्की सड़क, वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण, जनसुविधा तथा झील पर डेस्क/प्लेटफार्म का निर्माण, पर्यावरण के अनुकूल विश्वस्तरीय अवस्थापना के लिए सुंदरीकरण का प्रस्ताव दिया। विधायक के मांगपत्र पर मुख्यमंत्री ने पर्यटन व वन विभाग को बखिरा पक्षी विहार के सुंदरीकरण को लेकर कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री से मिले निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी से प्रस्ताव मांगने को लेकर शासन ने पत्र लिखा है। सुंदरीकरण होने से मोतीझील का बदल जाएगा नजारा

जनपद मुख्यालय से उत्तर दिशा में लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित बखिरा पक्षी विहार 28.94 किमी क्षेत्रफल में स्थित है। यहां पर विदेशी पक्षियों का कलरव और सुंदर नजारा देखने के लिए दूरदराज से सैलानी आते हैं। मोतीझील का सुंदरीकरण होने से यहां पर्यटन की अपार संभावना बन सकती है, लेकिन पिछले तीन वर्षों में जो भी प्रयास हुए अभी तक जमीन पर नहीं उतर सका, जिससे बखिरा पक्षी विहार का कायाकल्प अवरुद्ध है। बखिरा पक्षी विहार में विदेशी पक्षियों का आना-जाना वर्ष भर लगा रहता है। यहां पर अनेक प्रकार की मछलियों का कलरव देखने के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं। बखिरा पक्षी विहार का सुंदरीकरण होने से लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे तथा राजस्व की भी प्राप्ति होगी। इससे पूर्व हो चुका है अधिकारियों का दौरा बीते दो वर्ष पूर्व बखिरा पक्षी विहार के सुंदरीकरण को लेकर पर्यटन विभाग व वन विभाग की संयुक्त टीम मौके का जायजा लेने आई थी। पर्यटन की सम्भावना व गतिविधियों को शुरू करने के मद्देनजर जांच पड़ताल की गई लेकिन यहां गतिविधि शुरू नहीं होने से लोगों को निराशा हाथ लगी। अब दोबारा पहल होने से एक बार फिर मोती झील के कायाकल्प की उम्मीद बलवती हो रही है। अगर प्रकिया तेजी के साथ जमीन पर उतरती है तो बहुत जल्द मोती झील की उम्मीदें परवान चढ़ेंगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि बखिरा पक्षी विहार के कायाकल्प के लिए शासन का पत्र मिल गया है। वह संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर इसके बारे में जानकारी लेंगी। जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर सुंदरीकरण का प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजा जाएगा। विधायक राकेश सिंह बघेल ने बताया कि बखिरा पक्षी विहार के सुंदरीकरण को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करके मांगपत्र सौंप कर अनुरोध किया हूं। उन्होंने बहुत जल्द प्रकिया शुरू कराने का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि मार्च तक यहां गतिविधि शुरू हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.