Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, फहरा तिरंगा

तहसील परिसर में एसडीएम योगेश्वर सिंह धनघटा थाने में थानाध्यक्ष आरके गौतम महुली थाने में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह हैंसर ब्लाक में प्रिस अगम सिंह पौली ब्लाक में प्रमुख शोभा देवी नाथनगर में ब्लाक प्रमुख दिगपाल पाल श्रीमती शंकर देवी बालिका इंटर कालेज में प्रबंधक अष्टभुजा शुक्ला ताराचंद महाविद्यालय में प्रबंधक भालचंद पाठक दोआबा विकास इंटर कालेज में प्रबंधक अनुपम पांडेय हैंसर बीआरसी में खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह पंजाब नेशनल बैंक-धनघटा में प्रबंधक ने झंडारोहण किया। बघौली ब्लाक में बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह व ब्लाक प्रमुख पंचराम गौतम सिहटीकर में श्याम बहादुर सिंह बढ़या में गिरिजेश चंद्र पाठक बालूशासन में पिटू राय बघौली में स्वतंत्र श्रीवास्तव पुलिस चौकी में शशिकांत तिवारी पीएचसी बघौली में डा. सियाराम यादव कांटा मान सिंह में मनोज चौधरी हरदी में मो.जाबिर भवानीगाड़ा में राजेश यादव मकदूमपुर में अरविद चौधरी आटाकलां में एखलाक अहमद ने झंडारोहण किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Jan 2021 11:14 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 11:14 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, फहरा तिरंगा
ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, फहरा तिरंगा

संतकबीर नगर: ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों, कालेजों में हुए बच्चों के कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। देशभक्ति गीत गूंजती रही। इस दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा।

loksabha election banner

मेंहदावल तहसील में एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी ने झंडारोहण किया। मेंहदावल थाने में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, मेंहदावल ब्लाक में बीडीओ महावीर सिंह, एडीओ दीप श्रीवास्तव, नगर पंचायत मेंहदावल में चेयरमैन प्रमिला जयसवाल व प्रतिनिधि मोतीलाल जायसवाल, संत बक्स सदानंद इंटर कालेज में अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र, सर्वोदय बलराम विद्यालय में अरुण सिंह व रविशंकर मिश्र, जगतगुरु शंकराचार्य इंटर कालेज, डीएवी इंटर कॉलेज, पार्वती कन्या इंटर कालेज, जनता वैदिक महाविद्यालय, प्रेमलता विद्यालय, सांथा ब्लाक में प्रमुख वीरेंद्र कनौजिया, सीएचसी सांथा में डा. एसके सिंह, कृषक विद्या मंदिर रामपुर सरकारी में प्रबंधक रामनरेश चौधरी, मदरसा जैन बिन साबित में प्रबंधक अब्दुल बारी, धोबहा में धीरज कुमार चौधरी, करमाकला में सुरेंद्र चतुर्वेदी, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक में संदीप चतुर्वेदी, लोहरसन में अहमद सोहेल रहमानी, डबरा में ज्ञानचंद चौधरी, लेदवा श्रीपाल में सपा नेता अनवारुल हक, बेलहर थाने में थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे, धर्मसिंहवा थाने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तिवारी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कालेज में रामदुलारे शुक्ल, कन्या प्राथमिक विद्यालय मेंहदूपार, रामनाथ इंटर कालेज टोटहा, दुधारा में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव ने झंडारोहण किया।

तहसील परिसर में एसडीएम योगेश्वर सिंह, धनघटा थाने में थानाध्यक्ष आरके गौतम, महुली थाने में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, हैंसर ब्लाक में प्रिस अगम सिंह, पौली ब्लाक में प्रमुख शोभा देवी, नाथनगर में ब्लाक प्रमुख दिगपाल पाल, श्रीमती शंकर देवी बालिका इंटर कालेज में प्रबंधक अष्टभुजा शुक्ला, ताराचंद महाविद्यालय में प्रबंधक भालचंद पाठक, दोआबा विकास इंटर कालेज में प्रबंधक अनुपम पांडेय, हैंसर बीआरसी में खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह, पंजाब नेशनल बैंक-धनघटा में प्रबंधक ने झंडारोहण किया।

बघौली ब्लाक में बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह व ब्लाक प्रमुख पंचराम गौतम, सिहटीकर में श्याम बहादुर सिंह, बढ़या में गिरिजेश चंद्र पाठक, बालूशासन में पिटू राय, बघौली में स्वतंत्र श्रीवास्तव, पुलिस चौकी में शशिकांत तिवारी, पीएचसी बघौली में डा. सियाराम यादव, कांटा मान सिंह में मनोज चौधरी, हरदी में मो.जाबिर, भवानीगाड़ा में राजेश यादव, मकदूमपुर में अरविद चौधरी, आटाकलां में एखलाक अहमद ने झंडारोहण किया।

बखिरा प्रतिनिधि के नगर पंचायत बखिरा कार्यालय में विधायक राकेश सिंह बघेल, बखिरा थाने में प्रभारी निरीक्षक रोहित प्रसाद, इंटर कालेज बखिरा में प्रिसिपल राजकपूर त्रिपाठी, शिशु मंदिर बूंदीपार में प्रबंधक डा. चंद्रशेखर पाठक, ढोढया में लाला पाठक, अमरडोभा मदरसा में मो. मुकर्रम खान, लेडुआ-महुआ मदरसा में मो.शरीफ, रसूलाबाद मदरसा में मुजफ्फर हुसैन, अमरडोभा मदरसा में हाजी इमामुद्दीन, इंटर कालेज-गौरा में डा. हरिओम बख्शी ने ध्वजारोहण किया। सेमरियावां ब्लाक में प्रमुख मुमताज अहमद व बीडीओ विजय पाण्डेय, सीएचसी में डा. जगदीश पटेल, इंटर कालेज-बढ़यामाफी में एजाज मुनीर व डीके श्रीवास्तव, पब्लिक स्कूल- सेमरियावां में अबरार अहमद व उरुसा रिजवान, इंटर कालेज-सालेहपुर में सैय्यद मो. निजाम अशरफ, डिग्री कालेज-मूड़ाडीहाबेग में शमशेर अहमद, इंटर कालेज बरगदवाकलां में मसीनूद्दीन, मजीदाबाद मदरसा में फुजैल अहमद नदवी, इंटर कालेज-सोनौरा गौसी में शोएब अहमद नदवी, उसराशहीद में राजेश कुमार विश्वकर्मा, बाघनगर पुलिस चौकी में इंचार्ज मनोज कुमार सिंह, इंटर कालेज-बाघनगर में डा. शकील खान, इंटर कालेज-मूड़ाडीहाबेग में मुजीबुल्लाह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.