गणपति पूजा कर सुख-समृद्धि व दीर्घायु की प्रार्थना
घरों में गुड़ व तिल के मिश्रण का प्रसाद तैयार करके विघ्न विनाशक की आराधना की गई।

संतकबीर नगर : माघ कृष्ण पक्ष श्रीगणेश चतुर्थी पर शुक्रवार को विधिविधान से पूजा हुई। घरों में गुड़ व तिल के मिश्रण का प्रसाद तैयार करके विघ्न विनाशक की आराधना की गई। महिलाओं ने व्रत रखकर संतान के दीर्घायु के साथ परिवार के सुख, समृद्धि की कामना की।
श्रद्धालुओं ने घर और मंदिरों में पूजन किया। माताओं ने तिल के लड्डुओं, गंजी का भोग लगाया। व्रत रखकर रात में चंद्र उदय के बाद अर्घ्य अर्पित करके पूजा-अर्चना की। खलीलाबाद शहर के समय माता मंदिर, हनुमान गढ़ी, दुर्गा मंदिर, श्रीहरि नारायण मंदिर में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। भगवान से कल्याण की प्रार्थना की गई। सुनी कथाएं, लिया आशीष
महिलाओं ने ज्योति जलाकर चौथ की पौराणिक कथा सुनी। दान-पुण्य करके घर में बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी का उपवास श्रद्धा व विश्वास से करने पर संतान की दीर्घायु, बुद्धि और ऋद्धि -सिद्धि की प्राप्ति संभव है। जिले में आज से शुरू होगा द्वितीय अन्न वितरण चक्र
संतकबीर नगर: जनपद में 22 जनवरी से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत द्वितीय वितरण चक्र प्रारंभ होगा। यह 31 जनवरी तक चलेगा। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मुफ्त में दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल ने कार्डधारकों से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपने कोटे की दुकान से इस योजना के तहत मुफ्त में खाद्यान प्राप्त करने की अपील की है। भूमि का ड्रोन कैमरे से हुआ सर्वे
संतकबीर नगर: भारत सरकार के स्वामित्व योजना के तहत शुक्रवार को पौली क्षेत्र के नौ राजस्व गावों का ड्रोन कैमरे से सर्वे किया गया।
शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को भारत सरकार के स्वामित्व टीम के सदस्यों ने ब्लाक क्षेत्र के परसहर, सोनहन, परसा, भरदौलिया माफी, मड़पौना,धौरहरा, अजांव, छपिया, नकहां सहित कुल नौ गांवों में ड्रोन कैमरा उड़ाया गया। लगभग दो घंटे तक सर्वे का कार्य हुआ। मौके पर स्वामित्व टीम के पायलट आशीष कुमार, रोहित,सन्तोष यादव, हल्का लेखपाल इम्तियाज अहमद, सुनील गौड़,रामचन्द्र,नागेन्द्र,रवि सिंह, कहकशां परवीन,सोनू तिवारी,लाल साहब सिंह, इमरान खान,मुकेश यादव के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
Edited By Jagran