Move to Jagran APP

बारिश से खलीलाबाद शहर हो गया पानी-पानी

खलीलाबाद स्थित एसडीओ हरिहरपुर व धनघटा कार्यालय के पास जलजमाव हो गया है। इसकी वजह से अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय में नहीं पहुंच पाए हैं। इन दोनों दफ्तरों में ताला लटक रहा है। बिजली बिल का पैसा जमा करने के लिए आए उपभोक्ता निराश लौट रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Sep 2021 10:23 PM (IST)Updated: Thu, 16 Sep 2021 10:23 PM (IST)
बारिश से खलीलाबाद शहर हो गया पानी-पानी
बारिश से खलीलाबाद शहर हो गया पानी-पानी

संतकबीर नगर: बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की रात तक बारिश होती रही। इससे खलीलाबाद शहर पानी-पानी हो गया। सड़कों के गड्ढे पानी से लबालब भर गए। बाइक सवार इसमें फंस जा रहे हैं। लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। बंजरिया पूर्वी व पश्चिम सहित कई मोहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। बारिश ने नगरपालिका परिषद खलीलाबाद की जलनिकासी व्यवस्था की सच उजागर कर दी। शहर के मुख्य मार्ग पर दो से तीन फीट पानी लग जाने से जनजीवन ठप हो गया। शहर में पिछले 24 घंटे से बिजली बाधित है। दुकानों में पानी भर जाने से दो करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। पूरे शहर में पानी भरा है। एसडीओ हरिहरपुर व धनघटा सहित कार्यालयों में जलजमाव

loksabha election banner

खलीलाबाद स्थित एसडीओ हरिहरपुर व धनघटा कार्यालय के पास जलजमाव हो गया है। इसकी वजह से अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय में नहीं पहुंच पाए हैं। इन दोनों दफ्तरों में ताला लटक रहा है। बिजली बिल का पैसा जमा करने के लिए आए उपभोक्ता निराश लौट रहे हैं। त्रिपाठी मार्केट स्थित हथकरघा कार्यालय, हाईवे पर स्थित सिचाई कार्यालय पर भी जलजमाव हो गया है। खलीलाबाद तहसील के निकट स्थित पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले के पास जलजमाव है। जाम नालियों से सड़क पर फैल रहा पानी

नगरपालिका परिषद खलीलाबाद की अधिकतर नालियां जाम हैं। लगातार हो रही बारिश से गोला बाजार, बैंक रोड, सीएचसी खलीलाबाद के सामने, मोती तिराहा सहित अन्य स्थान पानी में डूबे हैं। तेज बारिश होने के चलते स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है। खलीलाबाद में सर्वाधिक और मेंहदावल में सबसे कम बारिश

अपर जिलाधिकरी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मेंहदावल में 62.00 एमएम, धनघटा में 108 एमएम व खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में 180 एमएम बारिश हुई है। इस प्रकार जिले में औसत बारिश 116.66 एमएम हुई है। घाघरा नदी का तुर्कवलिया गेज के पास खतरा निशान 79.350 मीटर है, वर्तमान में इस नदी का जलस्तर 79.00 मीटर है। राप्ती नदी का ठाठर गेज के पास खतरा निशान 79.500 मीटर है, वर्तमान में इस नदी का जलस्तर 78.250 मीटर है। जबकि कुआनो नदी का मुखलिसपुर के पास खतरा निशान 78.650 मीटर है, वर्तमान में इस नदी का जलस्तर 77.080 मीटर है। बुधवार की रात से शहर की गुल है बिजली

खंड कार्यालय खलीलाबाद क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर डीघा के पास स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में लोकल फाल्ट की वजह से बिजली आपूर्ति ठप रही। वहीं खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के निकट बिजली के पोल पर पेड़ गिरने की वजह से बीते बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की रात तक बिजली गुल रही। एक्सईएन आरके सिंह विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए कर्मियों के साथ ठीक कराने में लगे रहे। दुकानों गोदामों में पानी भरने से दो करोड़ की क्षति

खलीलाबाद शहर के गोला बाजार, नेहरु चौक, बरदहिया बाजार रोड की अनेक दुकानों व गोदामों में जलभराव हो जाने से लाखों का नुकसान हुआ है। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी और सपा नेता पवन उर्फ पप्पू छापड़िया ने कहा कि बारिश से अकेले खलीलाबाद शहर में ही दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.