Move to Jagran APP

दो महिलाओं समेत आठ लोग मिले कोरोना पाजिटिव

जिले में 218 एक्टिव केस24 लोग कोरोना से हुए स्वस्थ

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 11:08 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 11:08 PM (IST)
दो महिलाओं समेत आठ लोग मिले कोरोना पाजिटिव
दो महिलाओं समेत आठ लोग मिले कोरोना पाजिटिव

संतकबीर नगर : जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में मंगलवार को सबसे कम आठ कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमितों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। एक संक्रमित शाहजहांपुर और एक मरीज गोरखपुर के सहजनवां का है। वर्तमान में जनपद में कुल 218 एक्टिव केस हैं।

loksabha election banner

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि खलीलाबाद के महगर की महिला के साथ ही एक पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है। सेमरियावां ब्लाक की भी एक 32 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव मिली है। इसके साथ ही बघौली, सांथा और नाथनगर ब्लाक के भी एक-एक संक्रमित मिले। मंगलवार को आई रिपोर्ट में कम संक्रमित मिले हैं। इससे पूर्व कुछ दिन तक 45 कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। स्वास्थ्य विभाग इस बीच जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है। टीम गांव-गांव पहुंचकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही है। मंगलवार को 24 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। अधिकतर संक्रमित घरों में रहकर स्वास्थ लाभ ले रहे हैं और चिकित्सकों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। जनपद में अभी भी 537 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना से अनाथ हुए 100 और बच्चे चिह्नित

संतकबीर नगर: कोरोना के चलते अनाथ हुए 100 और बच्चे चिह्नित किए गए हैं। इन बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित करने के लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है। योजना के तहत प्रति लाभार्थी चार हजार रुपये के हिसाब से 18 साल की आयु होने तक शिक्षा, भरण-पोषण के लिए सहायता राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत प्रति लाभार्थी चार हजार रुपये के हिसाब से शिक्षा,भरण-पोषण के लिए 20 बच्चों को 2.40 लाख रुपये बीते जुलाई में दिए गए थे। वहीं 35 बच्चों को 19 सितंबर को 4.20 लाख रुपये दिए गए थे। कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। इस योजना ने इनके शिक्षा व भरण-पोषण की चिता दूर कर दी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि 100 और अनाथ बच्चे चिह्नित हुए हैं। इन बच्चों को योजना से लाभान्वित करने के लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.