Move to Jagran APP

चुनाव को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने नामित किए प्रभारी

क्षेत्रीय महामंत्री ने बताया कि अनेक विधानसभा क्षेत्रों में सह प्रभारी भी नामित किए गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 11:22 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 11:22 PM (IST)
चुनाव को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने नामित किए प्रभारी

संतकबीर नगर : भाजपा किसान मोर्चा ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए गोरखपुर क्षेत्र के 62 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी नामित किया है। प्रदेश अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष की सहमति पर शुक्रवार को किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रामानंद उर्फ नन्हे मिश्र ने प्रभारियों के नाम की घोषणा की।

loksabha election banner

रामानंद मिश्र ने बताया कि अविनाश शुक्ल को शोहरतगढ़, दुर्गेश राय को कपिलवस्तु, अजय शर्मा को बांसी, सुभाष मिश्र को इटवा, ज्ञानेंद्र मिश्र को डुमरियागंज, आत्मा प्रसाद पाठक को हरैया, दिलीप पांडेय को कप्तानगंज, सिद्धार्थ श्रीवास्तव को रुधौली, अमृत कुमार वर्मा को बस्ती सदर, नागेंद्र बहादुर सिंह को महादेवा, विजय बहादुर सिंह को मेंहदावल, संतोष सिंह को खलीलाबाद, ओम प्रकाश श्रीवास्तव को धनघटा, संजय सिंह सैंथवार को फरेंदा, मनोज राय को नौतनवा, दयाशंकर सिंह को सिसवा, वीरेंद्र चौहान को महराजगंज, शिव सागर तिवारी को पनियरा, फणींद्र चंद्र सोनू को कैंपियरगंज,राजेंद्र सिंह को पिपराइच,राम प्रताप मौर्य को गोरखपुर शहरी, बृज किशोर राय को गोरखपुर ग्रामीण, महेश दूबे को सहजनवां,रत्नेश पांडेय को खजनी,धर्मेंद्र पासवान को चौरी-चौरा,विनय कुमार सिंह को बांस गांव,अनिल भट्ट को चिल्लूपार, शत्रुघ्न शाही को खड्डा, राधेश्याम पांडेय को पडरौना,अजय राय को तमकुहीराज, विजय शंकर तिवारी को फाजिलनगर,सुनील तिवारी को कुशीनगर,अजय राव को हाटा, सुमित सिंह को रामकोला, बृजेश्वरी सिंह को रुद्रपुर, संजय तिवारी को देवरिया, अरविद तिवारी को पथरदेवा, अजीत सिंह को रामपुर कारखाना, प्रमोद सिंह बघेल को भाटपार रानी, विनय कुमार गौड़ को सलेमपुर, पवन कुमार मिश्र को बरहज, विजय शंकर तिवारी को अतरौलिया, अमित राय को गोपालपुर, पंकज सिंह कौशिक को सगड़ी,बलराज सिंह को मुबारकपुर, राम अशीष पटेल को आजमगढ़, दिवाकर सिंह को मेहनगर, ज्योति प्रताप सिंह को निजामाबाद, ऋषिकेश दूबे को फूलपुर पवई, ठाकुर प्रसाद सिंह को दीदारगंज, नवीन कुमार राय को लालगंज, सगुन राजभर को मधुबन, देवेश राय को घोसी, अंजनी सिंह को मोहम्मदाबाद-गोहना, यादवेंद्र सिंह मंटू को मऊ, सच्चिदानंद सिंह को बेलथरा रोड, हिमांशु प्रताप सिंह को रसड़ा, दिलीप सिंह को सिकंदरा, ठाकुर मंगल सिंह को फेफना, संतोष पांडेय को बलिया नगर, अभिजीत तिवारी को बांसडीह, अनिल पांडेय को बैरिया विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नामित किया गया है। क्षेत्रीय महामंत्री ने बताया कि अनेक विधानसभा क्षेत्रों में सह प्रभारी भी नामित किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.