5769 किशोरों समेत 42381 लोगों को लगे टीके
11 स्वास्थ्य केंद्रों पर 23560 को पहला व 18821 को लगा दूसरा डोज

संतकबीर नगर : जनपद के 11 स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार को 15 से 18 वर्ष आयु के 5769 किशोरों समेत कुल 42381 को कोरोनारोधी टीका लगा। इसमें 23560 को पहला और 18821 को दूसरा डोज लगा। इस दिन 44400 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। सर्वाधिक 1880 किशोरों को बेलहरकलां टीका लगा। वहीं, सांथा में 1370 किशोरों ने टीका लगवाया। टीका लगवाने वालों में कुल 14572 युवा व 22040 बुजुर्ग शामिल हैं।
18 से 44 वर्ष आयु के युवाओं में 7532 को पहला व 7040 को दूसरा डोज लगा। जबकि 45 वर्ष से ऊपर आयु के 5296 को पहला व 4706 को दूसरा डोज लगा। वहीं, 60 वर्ष से ऊपर आयु के 4973 को पहला व 3336 लोगों को दूसरा डोज लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने बताया कि सीएचसी खलीलाबाद में 4343, पीएचसी पौली में 4460, सीएचसी नाथनगर में 4116, सीएचसी सांथा में 4080, सीएचसी सेमरियावां में 4471, सीएचसी मेंहदावल में 6090, सीएचसी हैंसर बाजार में सर्वाधिक 6450, पीएचसी बखिरा में 2470, पीएचसी बघौली में 5544 , जिला चिकित्सालय के एमसीएच विग में 271 व शहरी स्वास्थ्य केंद्र मगहर में 140 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। मदरसे के बच्चों ने कराया टीकाकरण
जासं,बखिरा : नगर पंचायत बखिरा के लेडुआ-महुआ गांव स्थित मिस्बाहुल उलूम मदरसा में मंगलवार को टीका लगाने के लिए छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा। यहां पर 15 से 18 वर्ष आयु तक के दो सौ किशोरों को टीका लगा। प्रबंधक मेंहदी हसन के देख-रेख में आयशा, नूरजहां, कमरून निशा आदि बच्चों ने टीका लगवाया। जीजीआइसी के 112 छात्राओं का लगा टीका
राजकीय कन्या इंटर कालेज (जीजीआइसी) के 112 छात्राओं को मंगलवार को टीका लगा। विद्यालय वेश में पहुंची छात्राओं ने बारी-बारी से शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर टीका लगवाया। स्वास्थ्य कर्मियों व शिक्षिकाओं ने मास्क के प्रयोग के साथ अपेक्षित सावधानी अपनाकर स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया।
Edited By Jagran