3515 किशोरों समेत 27249 लोगों को लगे टीके
सर्वाधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौली में लोगों को टीके लगे

संतकबीर नगर: जिले के सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार को 3515 किशोरों समेत 27249 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा। सर्वाधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौली में लोगों को टीके लगे हैं। यहां पर महिलाओं व पुरूषों की लंबी कतार देर तक लगी रही। सीएमओ डा. इंद्रविजय विश्वकर्मा व एसीएमओ डा. मोहन झा टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से मानीटरिग करते रहे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने बताया कि शुक्रवार को 44400 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसकी तुलना में सरकारी अस्पतालों में 27249 लोगों को यह टीका लगा है। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद में 4866, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौली में 3140, सीएचसी नाथनगर में 1645, सीएचसी सांथा में 970, सीएचसी सेमरियावां में 3097, सीएचसी मेंहदावल में 3540, हैंसर बाजार में 2938, पीएचसी बेलहरकलां में 810, पीएचसी बघौली में 5239, जिला चिकित्सालय-वूमैन स्पेशल में 873, जिला चिकित्सालय-अभिभावक स्पेशल में 131 लोगों को टीके लगे हैं। कोरोना की जांच रिपोर्ट में मिले 18 पाजिटिव
संतकबीर नगर: कोरोना के 1289 नमूनों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आई। इसमें 1271 निगेटिव और 18 लोग पाजिटिव मिले हैं। इधर 14 दिन से लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। एक्टिव केस की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इससे कोरोना को लेकर जनपद के लोगों में भय बना हुआ है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि आरटी-पीसीआर के 745 नमूनों की रिपोर्ट में 737 निगेटिव व आठ लोग पाजिटिव, रैपिड एंटीजन टेस्ट के 542 नमूनों की रिपोर्ट में 532 निगेटिव व 10 लोग पाजिटिव तथा ट्रूनेट के दो नमूनों की रिपोर्ट में सभी नमूने निगेटिव मिले हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 149 हो गई है। किग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ से आरटी-पीसीआर के 1384 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। सेहत की रक्षा के लिए सभी लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करें। हमेशा मास्क का उपयोग करें। शारीरिक दूरी का पालन करें। आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें।
Edited By Jagran