Move to Jagran APP

आंधी का कहर, बिजली गिरने से युवक की मृत्यु

जेएनएन सम्भल बुधवार की शाम मौसम खराब होने के बाद शुरू हुई अचानक आंधी और आकाशीय बिजल

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 May 2022 12:01 AM (IST)Updated: Thu, 05 May 2022 12:01 AM (IST)
आंधी का कहर, बिजली गिरने से युवक की मृत्यु
आंधी का कहर, बिजली गिरने से युवक की मृत्यु

जेएनएन, सम्भल: बुधवार की शाम मौसम खराब होने के बाद शुरू हुई अचानक आंधी और आकाशीय बिजली ने जिले में जमकर नुकसान पहुंचाया। बिजली गिरने से जहां सम्भल के मुहल्ला मिया सराय निवासी युवक की मृत्यु हो गई तो रजपुरा में चार घरों में आग लग गई। उधर जुनावई में किसान की दो भैंसों के ऊपर बिजली गिर गई। इससे दोनों की मौत हो गई। साथ ही चन्दौसी मार्ग पर तेज आंधी के चलते पेड़ टूटकर गिर गए। इससे यातायात बाधित हो गया। पवांसा क्षेत्र के गांव चंदन कटी मौजा गांव में बनी गोशाला की टीन शेड आंधी में गिर गई। इसके नीचे दबकर एक गाय की मौत हो गई। शहर के मुहल्ला मिया सराय खारी कुआं निवासी हाफिज असद (28) हबीबुर्रहमान बुधवार की शाम अचानक आई तेज आंधी के बाद बारिश में छत का जाल लगाने के लिए गए थे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली असद के ऊपर गिर गई। तेज धमाके और चमक से आसपास के लोगों में खलबली मच गई। आशंका के चलते लोग अपनी घरों की छतों पर पहुंचकर देखने लगे। तभी हाफिज असद के स्वजन भी छत पर देखने गए तो बिजली से झुलसकर युवक की मृत्यु हो चुकी थी। कुछ ही देर में यह जानकारी आसपास के क्षेत्र में फैल गई। लोगों की देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। हालांकि इस मामले में स्वजन ने पुलिस को सूचना नहीं दी है। बिजली गिरने से चार घरों में लगी आग

loksabha election banner

संवाद सूत्र, रजपुरा: थाना रजपुरा क्षेत्र में बिजली गिरने से चार घरों में आग लग गई। इससे गेहूं, सरसों, भूसा, चारपाई समेत घर का काफी सामान जल गया। चारों घरों में आग लगने से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उधर झोपड़ी बनाकर रह रहे चार परिवार बेघर हो गए। गांव रामपुर खादर निवासी मोहनलाल, फूल सिंह, हुकम सिंह, पप्पू के घर बराबर-बराबर थे। यह चारों परिवार झोपड़ी से घर बनाकर रह रहे थे। मक्का मकान नहीं था, किसी तरह उसी गुजर बसर कर रहे थे। बुधवार को जैसे ही आंधी के बाद बरसात शुरू हुई तो चारों परिवारों के लोग झोपड़ी में जाकर बैठ गए। तभी अचानक आकाशीय बिजली गई। बिजली गिरने से घरों में आग लग गई। गनीमत रही कि बिजली की चपेट में परिवार का कोई सदस्य नहीं आया। घरों जलते देख उन्होंने शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक आग पर काबू कर पाते तब तक चारों घरों के साथ उसके अंदर रखे गेहूं, चावल, चारपाई, कपड़े, भूसा जल गया। इससे चारों को दो लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

बिजली गिरने से दो भैंसों की मृत्यु

जुनावई: बुधवार को शाम बरसात के दौरान आसमान में चमक रही आकाशीय बिजली गांव नगला अजमेरी निवासी काले सिंह के पशुओं पर आकाशीय बिजली गई। बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत हो गई। जबकि दो पशु झुलस गए। दो भैंसों की मौत से किसान को एक लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। राजस्व टीम गांव में भेजी जाएगी। आंधी में गोशाला का गिरा टीन शेड, एक गाय की मौत

संवाद सूत्र, सौंधन: बुधवार की शाम तेज आंधी के चलते पवांसा विकासखंड के चंदनकटी मौजा गांव में बनी गोशाला का टीन शेड गिर गया जिसमें नीचे गाय बंधी हुई थीं। टीन शेड के नीचे दो सेवादार भी बैठे हुए थे। जिसमें एक गाय की मौत हो गई तथा दो गाय गंभीर रूप से घायल हो गईं। जहां गायों की सेवा करने वाले दो सेवादार भी घायल हो गए। ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आनन-फानन में टीन शेड को लोगों की सहायता से हटाया और उसके नीचे फंसी गायों को बाहर निकाला।

आंधी के चलते दस खंभे गिरे

सम्भल: बुधवार को शाम आई तेज आंधी ने बिजली विभाग को बहुत नुकसान पहुंचाया है। आंधी के चलते खिरनी, कैला देवी, पवांसा, लखौरी, फत्तेहपुर, बराही, सैदपुर जसकौली, हातिम सराय बिजली घर बंद हो गए। इसके चलते लगभग 40 हजार उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा हो गया। उधर सैदपुर जसकौली, रुकनुद्दीन सराय, तुर्तीपुर में, पवांसा, कैला देवी क्षेत्र में बिजली खंभे टूट गए। सम्भल-चन्दौसी मार्ग पर यातायात हुआ बाधित

सम्भल: बुधवार को शाम आई तेज आंधी के बाद सम्भल-चन्दौसी मार्ग पर कई पेड़ टूटकर गिर गए। इससे यातायात बाधित हो गया। वाहन चालकों ने खुद ही पेड़ों को हटाकर किसी तरह अपने वाहनों को निकाला, लेकिन इस दौरान लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.