एआरटीओ दफ्तर से फाइलें चोरी करते दो को पकड़ा
जेएनएन सम्भल परिवहन विभाग के एआरटीओ कार्यालय के अभिलेखागार से दो युवकों ने खिड़की का शीशा तोड़कर वाहनों की पत्रावलियों को चोरी कर लिया। जानकारी होने पर कर्मचारियों ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया और कार्यालय में ले आए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में कर थाने ले आयी। विभाग की ओर से आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।

जेएनएन, सम्भल : परिवहन विभाग के एआरटीओ कार्यालय के अभिलेखागार से दो युवकों ने खिड़की का शीशा तोड़कर वाहनों की पत्रावलियों को चोरी कर लिया। जानकारी होने पर कर्मचारियों ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया और कार्यालय में ले आए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में कर थाने ले आयी। विभाग की ओर से आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग पर नई तहसील परिसर में परिवहन विभाग का एआरटीओ कार्यालय स्थित है। जहां पर वाहनों के पंजीकरण व लाइसेंस संबंधी आवेदकों के कागजों को फाइलों में सुरक्षित कर विभाग के अभिलेखागार में रखा जाता है। सोमवार की सुबह को कार्यालय में तैनात स्वच्छकार महेंद्र कुमार कार्यालय की सफाई करने के साथ ही गोदाम की ओर गया तो देखा कि दो युवक गोदाम की खिड़की का शीशा तोड़कर कागज निकाल रहे है। इस पर महेंद्र अन्य लोगों के साथ गोदाम के पीछे पहुंचा और वहां से एक युवक को पकड़ लिया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया। इस पर वह आरोपित युवक को पकड़कर कार्यालय में ले आए। जहां पूछताछ के बाद आरोपित ने साथी संग फाइलें चोरी किए जाने की बात को कबूल किया। इसी बीच फरार आरोपित युवक को भी लोगों ने पकड़ लिया। इस पर विभाग की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित युवकों को हिरासत में कर थाने ले आयी। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। एआरटीओ प्रवर्तन अम्ब्रीश कुमार ने बताया कि दो युवक फाइले चोरी करते हुए पकड़े गए है। अब पुलिस पूछताछ में पता लग सकेगा कि वह कब से चोरी कर रहे थे। वही कुछ फाइले भी आरोपितों से बरामद हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पूछताछ की जा रही है। साथ ही तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Edited By Jagran