मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश दबोचे, चोरी हुआ माल बरामद
जेएनएन सम्भल दो दिन पहले एक ग्रामीण के घर व उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरी करने वाले आरोपितों को हजरतनगर गढ़ी पुलिस ने बुधवार की रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से चोरी किया गया माल और एक तमंचा कारतूस व चाकू बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने चोरी की घटना को दबाए रखा था।

जेएनएन, सम्भल: दो दिन पहले एक ग्रामीण के घर व उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरी करने वाले आरोपितों को हजरतनगर गढ़ी पुलिस ने बुधवार की रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से चोरी किया गया माल और एक तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने चोरी की घटना को दबाए रखा था।
हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर निवासी विनीत पुत्र सरदार सिंह के घर में दो दिन पहले चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय से भी चोर एक गैस सिलिडर चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने घटना को दबाते हुए आरोपितों को पकड़ने में जुट गई। मामले का पर्दाफाश करते हुए सीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की रात हजरतनगर गढ़ी पुलिस गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को गांव ईसापुर सानी स्थित शराब के ठेके के पास तीन संदिग्ध दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अपने पास बुलाने के लिए इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिग कर दी। पुलिस ने उसके बाद अखिलेश निवासी भारतलमदापुर थाना हजरतनगर गढ़ी, गौरी शंकर और बिजेंद्र सिंह निवासी हाफिजपुर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, चाकू और चोरी किया गया माल पांच अंगूठी, गैस सिलिडर बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने इस चोरी की घटना को पहले सार्वजनिक नहीं किया था। वहीं, लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे भय का माहौल बना हुआ है। कोई भी मामला जब बढ़ता हुआ पुलिस देखती है तो कार्रवाई कर देती है, नहीं तो सिर्फ खानापूर्ति ही होती है। अधिकारी के पास जाकर भी कार्रवाई नहीं होती है। जिससे क्षेत्र में दहशत बढ़ रही है।
Edited By Jagran