किशोरों में उत्साह, 7903 को लगा टीका
जेएनएन सम्भल जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से जंग जीतने के लिए 15 प्लस सहित युवाओं में टीक

जेएनएन, सम्भल: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से जंग जीतने के लिए 15 प्लस सहित युवाओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। बुधवार को जिले भर में जहां 15 प्लस के 7903 ने वैक्सीन डोज लगवाई तो वहीं 15661 युवाओं ने लगवाया कोविड का पहला टीका। वहीं जिले में कुल 49394 लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई।
बुधवार को 15 प्लस किशोर सहित 18 प्लस के युवा को कोविड वैक्सीन टीकाकरण के साथ 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के साथ 45 से 59 साल के आम नागरिकों को शामिल किया गया। जिले भर में 15 प्लस टीकाकरण को 39 बूथ तथा 18 साल से ऊपर के टीकाकरण को सभी सीएचसी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 179 सेशन साइट बनाए गए। कोरोना वैक्सीनेशन के अंतर्गत 15 प्लस के 7903 किशोर- किशोरियों को को-वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई तथा 18 प्लस के 15661 युवा को पहली डोज तथा 8705 युवाओं को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई तथा 45 वर्ष से अधिक के 7385 लोगों ने पहली डोज लगवाई तो वहीं 5864 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 60 साल से ऊपर के 2189 बुजुर्गों ने कोविड से बचाव की पहली डोज तथा 1391 बुजुर्गों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। जनपद में 49394 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया तथा 296 हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 प्लस बुजुर्ग जो किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है। उनको प्रीकाशन डोज लगाई गई। किशोरों को लगाई वैक्सीन
संवाद सहयोगी, सम्भल : पंवासा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत फत्तेहपुर उत्तमा में स्थित चौधरी गंगादास कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छात्र छात्राओं का वैक्सीनेशन किया गया। स्कूल प्रबंधक धर्मपाल सिंह ने बताया गया की 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के करीब एक सौ छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेशन किया गया है। उन्होंने कहाकि वैक्सीनेशन सरकार का सराहनीय कार्य हैं। वैक्सीनेशन के दौरान बच्चों में उत्साह दिखाई दिया। शिविर के दौरान छात्र छात्राओं को वैक्सीनेशन कराने, दो गज की दूरी बनाकर रहने व मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल के सभी छात्र छात्राएं, स्टाफ और आशा भी मौजूद रहीं।
Edited By Jagran