Move to Jagran APP

जिले में मलेरिया की मार, डेंगू का कहर

जासं सम्भल जनपद में डेंगू आमजन पर कहर बनकर टूट रहा है। पिछले तीन माह में डेंगू के आंकड़े ने 100 की संख्या पार कर ली। हाल यह है कि सितंबर माह में महज एक केस वाले सम्भल में अचानक से आए उछाल की वजह से अक्टूबर में 60 लोग डेंगू से प्रभावित हुए। नवंबर में 25 दिन में 46 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि विभाग अब डेंगू के उतार का समय मान रहा है लेकिन गांवों में आज भी लोग बुखार व डेंगू से परेशान हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Nov 2021 01:19 AM (IST)Updated: Fri, 26 Nov 2021 01:19 AM (IST)
जिले में मलेरिया की मार, डेंगू का कहर
जिले में मलेरिया की मार, डेंगू का कहर

जासं, सम्भल : जनपद में डेंगू आमजन पर कहर बनकर टूट रहा है। पिछले तीन माह में डेंगू के आंकड़े ने 100 की संख्या पार कर ली। हाल यह है कि सितंबर माह में महज एक केस वाले सम्भल में अचानक से आए उछाल की वजह से अक्टूबर में 60 लोग डेंगू से प्रभावित हुए। नवंबर में 25 दिन में 46 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि विभाग अब डेंगू के उतार का समय मान रहा है लेकिन गांवों में आज भी लोग बुखार व डेंगू से परेशान हैं। यह आंकडे सरकारी हैं, अभी निजी लैब और सम्भल से बाहर इलाज कराने वालों की संख्या जोड़े तो यह आकड़ा 500 पार हो जाएगा। सम्भल से सरकारी अस्पतालों की ओपीडी व निजी अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसमें ज्यादा बुखार वाले हैं। सितंबर माह के प्रथम सप्ताह से अचानक से वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई। समय के साथ यह प्रकोप बजाए थमने के बढ़ता चला गया। जिला अस्पताल में हर दिन 500 जबकि बहजोई में 300 और चन्दौसी सीएचसी में भी हर दिन 350 मरीज ओपीडी के लिए आ रहे हैं। इसमें 25 फीसद मरीज वायरल फीवर के हैं। बीमारियों के प्रकोप की वजह से निजी अस्पतालों के बिस्तर भी भरे रह रहे हैं। सीएमओ डा. अजय सक्सेना ने बताया कि जिन गांवों में सूचना आ रही है वहां टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। जिन्हें भी डेंगू या अन्य किसी भी बीमारी की आशंका है वह जांच कराएं। बेहतर इलाज से वह जल्द रिकवर भी हो रहे हैं।

prime article banner

--------------------------

पौने तीन माह, 1.45 लाख मरीज

सम्भल : सितंबर से 25 नवंबर के बीच जनपद के ओपीडी में अचानक से मरीजों की संख्या में उछाल आया है। सितंबर में जहां 56453 मरीज ओपीडी में पहुंचे वहीं अक्टूबर माह में यह आंकड़ा 53616 पहुंच गया। एक से 25 नवंबर तक 35570 मरीज ओपीडी के जरिए चिकित्सकों तक पहुंचे। निजी अस्पतालों को जोड़े तो यह आंकड़ा 2.5 लाख के करीब पहुंच जाएगा। क्योंकि जनपद में 40 से अधिक निजी अस्पताल संचालित हैं।

---------------

27800 बुखार से पीड़ित

सितंबर माह में ओपीडी में आए 56453 मरीजों में से 11 हजार मरीज वायरल फीवर वाले थे। इसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र के 9881 जबकि 15 साल से कम उम्र के 1242 बच्चे शामिल रहे। अक्टूबर माह की ओपीडी 53616 में से 9700 मरीज बुखार के थे। इसमें 15 साल से ज्यादा वाले 8254 जबकि 15 साल से कम उम्र के 1534 हैं। एक से 25 नवंबर के बीच 35570 ओपीडी में से 15 साल से ज्यादा के 5952 जबकि 15 साल से कम 1016 बच्चे वायरल से पीड़ित मिले।

--------------------

मलेरिया

माह - जांच - पाजिटिव

सितंबर-2448-20

अक्टूबर-2664-15

नवंबर-1778-12

कुल - 6890-47

--------------

डेंगू

माह - जांच - परिणाम

सितंबर- 591-1

अक्टूबर-817-60

नवंबर-681-46

कुल---2089-107


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK