Move to Jagran APP

पुलिस लाइन में आइजी व एसपी तो गुन्नौर में डीएम व मंत्री ने लगाए पौधे

सम्भल रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारियों के द्वारा पौधारोपण किया गया जहां उन्होंने

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 11:25 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 05:59 AM (IST)
पुलिस लाइन में आइजी व एसपी तो गुन्नौर में डीएम व मंत्री ने लगाए पौधे
पुलिस लाइन में आइजी व एसपी तो गुन्नौर में डीएम व मंत्री ने लगाए पौधे

सम्भल : रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारियों के द्वारा पौधारोपण किया गया, जहां उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों को भी पौधारोपण के लिए जागरूक किया। मुरादाबाद परिक्षेत्र के महानिरीक्षक रमित शर्मा और मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल मंडी समिति परिसर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में सागौन, शीशम और गुलेट प्रजाति के पौधे लगाए। कुल 900 पौधों का रोपण किया गया। चंदौसी स्थित उद्यान विभाग की पौधशाला से उन्हें सागौन, शीशम और गुलेट के पौधे मिले थे। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, केके सरोज ने भी पौधारोपण किया। इसमें शीशम- 400, सागौन- 350, टेल- 150 पौधे शामिल रहे।

loksabha election banner

उधरगुन्नौर के गांव रसूलपुर स्थित नवोदय विद्यालय में राज्यमंत्री गुृलाब देवी, विधायक अजीत कुमार, डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने पौधे लगाए। नोडल अधिकारी चकबंदी आयुक्त लखनऊ भगेलूराम शास्त्री ने भी पौधा लगाया। सभी अधिकारी मौजूद रहे। यहां वन विभाग के द्वारा 11000 पौधे लगाये। वन विभाग द्वारा शीशम के 4000 पौधे, यूकेलिप्टस 2000, कंजी 1000, बरगद व गुड़हल 2000, पीपल के 1000 पौधे लगाये।

-----------------------------

चीनी मिल असमोली में रोपे 12 हजार पौधे

सम्भल : धामपुर शुगर मिल असमोली में रविवार को 12000 पौधा रोपण किया गया। 5000 पौधे असमोली मिल व आसपास के गांवों में 7000 पौधों का रोपण उपाध्यक्ष संजय शर्मा व यूनिट हेड विवस्वान त्रिपाठी ने किया। मुबारकपुरबंद, बटुआ, रहटोल, गुमसानी, भैंसोड़ाके ग्राम प्रधानों व नोडल अधिकारी नीता रानी सैनी, राजेंद्र कुमार व चीनी मिल के अधिकारी शिवकुमार त्यागी, मुकेश कुमार कश्यप ने पौधारोपण किया। यहां शीशम के पौधे 3000, कांजी के पौधे 2000 , सागौन के पौधे 800, कोशी समिया 1900, यूके लिप्टस 500, अर्जुन 1500, सैंजना 350, चील बील 500, लाल कनेर 200, पिलखन 5, जामुन के 650 पौधे शामिल रहे। सुगर मिल रजपुरा में 800 पौधों का रोपण किया गया। कदम के 400, सेमिया के 100, सीरस के 100,खेर के 100, कचनार के 50 कीकर के 50 वृक्ष लगाए गए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, यूनिट हेड रणधीर सिंह, सुमोध सिंह ने पौधे लगाए। उधर सीएचसी परिसर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमिता सिंह ने नींम व गूलर के पांच-पांच पौधरोपण किया। संजीव राठौर, बबलू श्री वास्तव, राहुल वाष्र्णेय, महेश चंद गौतम, जयकिशोर आदि उपस्थित थे।

---------------

सांसद ने किया पौधारोपणसिरसी: सिरसी बिलारी मार्ग पर एसबीएम डिग्री कॉलेज के सामने सांसद डॉ. शफीकुर्रमान बर्क ने पौधारोपण किया। कहा कि पेड़ पौधे इंसान की नस्ल को बाकी रखने में सहायक होते हैं। वन दरोगा उस्मान अली, वनरक्षक रजीउल अब्बास, मियां जान, वसीम, बिलाल, मोहम्मद कमाल आदि रहे। यहां शीशम 1200, अकेसिया 1330, यूकेलिप्टस 270, कचनार 70, सहजन 20, अर्जुन 10 , कंजी 500, गुटेल 1000 पौधे लगे।

----------------- एमजीएम कालेज में लगाए 370 पौधे

सम्भल: नगर के एमजीएम पीजी कालेज में 355 लक्ष्य के सापेक्ष 370 पौधे लगे। मुस्कान मेघा, नितिन, अशोक, अमित, राहुल ने पौधे लगाए। सहसचिव संजय कुमार अग्रवाल, प्राचार्य आबिद हुसैन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुभा गुप्ता मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.