Move to Jagran APP

सुशासन के साथ भ्रष्टाचार मुक्त रहे सरकार के चार साल: औलख

कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि व जिले के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख और डीएम संजीव रंजन ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Mar 2021 12:37 AM (IST)Updated: Sat, 20 Mar 2021 12:37 AM (IST)
सुशासन के साथ भ्रष्टाचार मुक्त रहे सरकार के चार साल: औलख
सुशासन के साथ भ्रष्टाचार मुक्त रहे सरकार के चार साल: औलख

जेएनएन, सम्भल : योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम और प्रदर्शनी में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने विधायक और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही जिले में होने वाले विकास कार्यों और योजनाओं के संचालन की विवरण पुस्तिका का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि सरकार के ये चाल साल विकास के साथ सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त रहे। आगे भी हम ऐसे ही बढ़ते रहेंगे।

loksabha election banner

कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि व जिले के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख और डीएम संजीव रंजन ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों ने जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को बताया। इसके बाद कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में बलदेव सिंह औलख ने कहा कि सरकार के द्वारा पिछले चार वर्ष में इतनी तेजी के साथ कार्य किए गए, जो पिछले 15 वर्ष की सरकारों ने नहीं किया। योगी सरकार ने सुशासन के रूप में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का संदेश दिया है। साथ ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए जनहित में कार्य किया है। जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे की बात हो या फिर बदायूं बिजनौर मार्ग के चौड़ीकरण की, यहां तक कि बबराला से बदायूं को जाने वाले मेरठ बदायूं मार्ग का चौड़ीकरण भी सरकार के द्वारा प्रमुखता से कराया गया। इसके अलावा पाठकपुर में बन रहा विद्युत उपकेंद्र जो कि जिले में विद्युत आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था का पर्याय बनेगा। विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने बताया कि सरकार की ओर से जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पारदर्शी प्रयास किए गए हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी, डीएम संजीव रंजन, एसपी चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिघल, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश यादव, जिला महामंत्री कमल वाष्र्णेय, भुवनेश राघव, राजेश शंकर राजू आदि मौजूद रहे।

------------

लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण-पत्र

अलग-अलग विभाग के द्वारा योजनाओं के अनुसार लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। जिसमें डूडा की ओर से मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई। इसके अलावा जिला दिव्यांगजन अधिकारी के द्वारा 10 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल वितरित की गई और युवा एवं महिला कल्याण विभाग के द्वारा पांच युवाओं को खेल किट प्रदान की गई।

--------------

एलईडी के माध्यम से दिखाया गया सीएम के भाषण का सजीव प्रसारण

योगी सरकार के चार साल के विकास कार्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से भेजी गई एलईडी वैन के जरिये से प्रसारण किया गया। इस दौरान सीएम योगी के भाषण का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।

---------------

आटा में किया चौपाल का आयोजन

जागरण संवाददाता, चन्दौसी: प्रदेश की भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर तहसील क्षेत्र में ग्राम आटा में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में जल शक्ति एवं सिचाई राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ने सरकार की चार वर्ष में कराए विकास कार्यों के साथ अनेकों योजनाओं को गिनाया। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के रास्ते पर चल रही है। जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह के अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिघल, हरेंद्र सिंह रिंकू, मंजू दिलेर, कमल कुमार कमल, आकाश अग्रवाल, अंकित जैन, अंजू चौधरी, डॉ टीएस पाल, अजीत प्रधान आदि मौजूद रहे। संचालन मनोज कठेरिया एडवोकेट ने किया।

------------------

कोरोना पर यूपी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहा

सम्भल : एकता विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने प्रेसवार्ता में कहा कि कोरोना पर योगी सरकार ने अच्छा काम किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सबकी मदद की। राशन दिया, जिनके पैर में चप्पल नहीं थी उन्हें मुहैया कराया। विपक्षी दल के कार्यकर्ता इस दुखद समय में नदारद थे। डब्ल्यूएचओ ने भी सरकार के काम को सराहा। योगी सरकार की खूब तारीफ हुई। इस दौरान जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिघल, जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह की भी मौजूदगी रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.