सम्भल में दो विधायकों समेत चार ने दाखिल किया नामांकन
जेएनएन सम्भल दूसरे चरण के अंतर्गत जिले में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ना

जेएनएन, सम्भल : दूसरे चरण के अंतर्गत जिले में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को जिले के दो विधायकों समेत चार लोगों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। जिसमें एक निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल है। निर्वाचन अधिकारी के द्वारा चारों प्रत्याशियों के विवरण को न केवल सार्वजनिक प्रचार प्रसार के लिए नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है बल्कि विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। जिसे वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए कोई भी नागरिक देख सकता है।
नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सबसे पहले चन्दौसी विधानसभा के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी के रूप में वर्तमान विधायक और मंत्री गुलाब देवी अपने प्रस्तावक शरद कुमार शर्मा के साथ कलक्ट्रेट परिसर पहुंची, जहां निर्वाचन अधिकारी रामपाल सिंह के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तत्पश्चात चन्दौसी से सपा प्रत्याशी पिकी यादव 12:40 बजे निर्वाचन कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने अपने प्रस्तावक नवाब सिंह और अधिवक्ता को साथ लेते हुए निर्वाचन अधिकारी विनय मिश्रा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। तत्पश्चात भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र कुमार उर्फ रिकू चौधरी ने अभी असमोली विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल किया। चन्दौसी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मंजू कुमारी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया जोकि चन्दौसी के मोहल्ला गोलागंज की रहने वाली हैं। कुछ दिनों पूर्व विद्युत विभाग के खिलाफ किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आई थी। इस संबंध में दोनों निर्वाचन अधिकारियों ने चारों प्रत्याशियों के आवेदन में दिए गए विवरण को नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया। जबकि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी यह विवरण जन सामान्य को प्रचार प्रसार के लिए अपलोड किया गया है। जहां प्रत्याशी के द्वारा दी गई जानकारी को देखा जा सकता है। जिसमें आमदनी के अलावा संपत्ति का विवरण दिया गया है। प्रत्याशियों को उन पर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी सार्वजनिक करने स्थानीय तीन समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के लिए भी निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा कहा गया और शपथ दिलाई गई।
दिखा कोविड प्रोटोकाल का असर, नहीं हुआ शक्ति प्रदर्शन
बहजोई: जिला मुख्यालय पर चार प्रत्याशियों के द्वारा कराए गए नामांकन के दौरान निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस का असर दिखा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल के बाद प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावों को अंदर जाने दिया। कोई भी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नहीं पहुंचा और न ही शक्ति प्रदर्शन किया गया। सबसे पहले पहुंची भाजपा प्रत्याशी गुलाबो देवी भी अपनी कार से कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक पहुंची थी और प्रस्तावक के साथ अंदर गई, जबकि असमोली से सपा प्रत्याशी पिकी यादव के अलावा भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र कुमार भी अपने प्रस्तावकों के साथ अंदर गए। उनके साथ कोई भी अन्य नजर नहीं आया।
Edited By Jagran