Move to Jagran APP

केबिल न बदलने से चार सौ घरों में सात दिन से अंधेरा

जागरण संवाददाता सम्भल तकरीबन नौ दिन पहले रायसत्ती बिजली घर पर ट्रांसफार्मर जला तो क्षेत्र क

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Jan 2021 12:32 AM (IST)Updated: Sun, 10 Jan 2021 12:32 AM (IST)
केबिल न बदलने से चार सौ घरों में सात दिन से अंधेरा
केबिल न बदलने से चार सौ घरों में सात दिन से अंधेरा

जागरण संवाददाता, सम्भल : तकरीबन नौ दिन पहले रायसत्ती बिजली घर पर ट्रांसफार्मर जला तो क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। किसी तरह नया ट्रांसफार्मर लगा तो हिलाली सराय का केबिल ही जल गया। सात दिन पहले जले इस केबिल को आज तक नहीं बदला गया। नतीजतन हिलाली सराय मोहल्ला के 400 घरों में सात दिन से अंधेरा है।

loksabha election banner

हिलाली सराय में 70 मीटर केबल स्टेशन रोड कटरा बाजार में है। यह बीच में टूट गया। इसके बाद लाइट गायब हो गई। इस केबल के जरिए तकरीबन 400 घरों में बिजली पहुंचती है। दो दिन तक लोगों को लगा कि विभाग खुद ही बदल देगा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मोहल्ले में बच्चे व महिलाएं परेशान हैं और वह शाम के समय मोमबत्ती के सहारे जीवन को काटने को मजबूर हैं।

विधायक ने एमडी से की शिकायत:

सम्भल विधायक इकबाल महमूद ने बिजली न होने पर स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई न होने पर एमडी बिजली पश्चिमांचल मेरठ में शिकायत की है। विधायक ने कहा कि बिजली विभाग की स्थिति खराब है। सेवा देने में यह सबसे फिसडडी है तार जल गया तो उसे बदलने में भी मनमानी हो रही है।

------------

जेई को स्टीमेट बनाने का आदेश दिया गया है। इसके बाद इसे विभाग के स्टोर से लेकर लगवा दिया जाएगा। प्रक्रिया को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। जल्द ही यहां लाइट चालू करा दी जाएगी।

यशपाल सिंह एसडीओ इनसेट:

बिजली को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन

सम्भल: समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने बिजली की समस्या को लेकर रायसत्ती बिजली घर पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।

जिलासचिव सईद अख्तर ईसराइली के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता रायसत्ती स्थित बिजली घर पहुंचे, जहां उन्होंने बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि मुहल्ला हिलाली सराय के कटरा बाजार में बिजली की लाइन जर्जर हो चुकी है। आए दिन बिजली के तारों में फाल्ट होने से टूटकर गिरते रहते हैं। जिससे बिजली गुल हो जाती है। हाफिज वसीम, शुऐब, फहीम, जमशेद, उवैस, हसन, अम्बर ईसराईली, फैसल, इकबाल अंसारी, नाजिम, हाफिज जुबैर, अजमत, मीनू, रिजवान, अहसान तुर्की, अनीस अहमद, फरीद अंसारी, जावेद खां, वसीम खां आदि मौजूद रहे।

--------- इनसेट:

बदला गया फुंका हुआ उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर

जागरण संवाददाता, सम्भल: नगर से जुड़े 33 केवीए क्षमता वाले रायसत्ती उपकेंद्र पर फुंक चुके पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है। अब उसकी टेस्टिग कर चालू किया जाएगा, जिसके बाद उपभोक्ताओं को आपूर्ति की जा सकेगी।

नगर क्षेत्र में स्थित रायसत्ती उपकेंद्र की क्षमता 15 एमवीए की है, जिसमें एक ट्रांसफार्मर 10 एमवीए व दूसरा पांच एमवीए क्षमता का लगा हुआ है। तीन जनवरी को इस उपकेंद्र पर लगा पांच एमवीए वाला ट्रांसफार्मर अचानक से खराब हो गया था। ऐसे में उससे जुड़े कटरा मूसा खां फीडर की आपूर्ति ठप हो गई थी और इस कारण फीडर से जुडे मोहल्ला हिलाली सराय, हातिम सराय, डेरा सराय, मियां सराय, फुलवार समेत कई मोहल्लों की आपूर्ति ठप हो गई थी। सप्ताह भर बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रामपुर जनपद से मिला पांच एमवीए क्षमता वाला टीएफ लगाया गया है। वर्जन

तीन जनवरी को टीएफ खराब हो गया था, जिसके बाद मुख्यालय को इसकी जानकारी दे दी गई थी। शनिवार को दूसरा नया ट्रांसफार्मर विभाग को मिल गया है, जिसे प्लेटफार्म पर फिट कर दिया गया है। ट्रांसफार्मर की टेस्टिग करने के बाद ही उसे चालू किया जाएगा। रविवार शाम तक इस नए ट्रांसफार्मर से आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।

यशपाल सिंह, एसडीओ नगर, सम्भल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.