जागरण संवाददाता, बहजोई (सम्भल) : सीएचसी बहजोई पहुंचे नोडल अधिकारी बी राम शास्त्री ने डीएम संग जायजा लिया। दीवारों पर गंदगी देख डीएम नाराज हुए तो नोडल ने भी चेताया। सुधार के साथ सफाई रखने को कहा। कोविड टीकाकरण की तैयारियों को परखा। वैक्सीन चेन कोल्ड चेन रूम भी देखा। इसके पहले कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों को जाना।
यहां अफसरों को अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण पूरे हो चुके हैं। सरकारी 43 इकाइयों के सापेक्ष सभी का डाटा पोर्टल पर अपलोड हो गया है। प्राइवेट में 306 के सापेक्ष 228 का डाटा आ गया है। अब तक 6111 लाभार्थी कोविन पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं। फिलहाल 134 वैक्सीनेटर पर टीकाकरण का भार रहेगा, लेकिन 214 एएनएम को चिन्हित किया गया है। इसी क्रम में डीपीएम संजीव राठौर ने नोडल अधिकारी को कोविन पोर्टल पर संचालित हो रही गतिविधियों के बारे विस्तार से बताया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रामजी लाल, वैक्सीन मैनेजर अरशद रसूल, एमएमओ डॉ. दानिश सुहेल ने वैक्सीन और अन्य तैयारियों के बारे में बताया। इसके बाद नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि जो दिक्कत है अभी बता दें बाद में टीकाकरण शुरू होने पर कोई कोताही नहीं रहे।
------------- वैक्सीन रूम का किया निरीक्षण
देर शाम नोडल अधिकारी बी राम शास्त्री ने डीएम अविनाश कृष्ण सिंह, सीडीओ उमेश कुमार त्यागी के साथ सीएमओ कार्यालय में नव निर्मित वैक्सीन कोल्ड चेन रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्ष की रंगाई-पुताई, बिजली फिटिग, फर्श आदि सभी बिदुओं पर विभागीय जेई खूब चंद से विस्तार से बातचीत की। सीएमओ डॉ. अमिता सिंह को निर्देश दिए कि वैक्सीन आने पर सुरक्षा के साथ रखा जाए। यहां डॉ. शिुशुपाल, डॉ. मनोज, डॉ. विश्वास अग्रवाल, महेश गौतम, जाकिर हुसैन, वरुण मिश्रा आदि मौजूद थे।
संभल में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे