बहजोई: जनपद में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दो बार ड्राई रन करके सभी व्यवस्थाएं परख कर खामियों को दूर कर लिया है। पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग, प्राइवेट चिकित्सक और नर्सिंग होम पर काम करने वाले कर्मचारियों को जिले भर में आठ स्थानों पर 16 जनवरी से वैक्सीनेशन किया जाएगा।
पहले चरण में 6,652 सरकारी और प्राइवेट हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन से पहले 800 लाभार्थियों को मोबाइल पर एसएमएस भेजकर जानकारी दी जाएगी कि उनका वैक्सीनेशन किस बूथ पर और कब किया जाएगा। पहले दिन जिला अस्पताल सम्भल, सीएचसी बहजोई, चन्दौसी, असमौली, गुन्नौर, रजपुरा, नरौली, पंवासा में 800 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। डीपीएम संजीव राठौर ने बताया कि सभी चिकित्सा अधीक्षक सुबह 10 बजे से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करा देंगे, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। वहीं सभी सीएचसी पर विभागीय नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे। टीकाकरण की प्रक्रिया रहेगी ऑनलाइन वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर अरशद रसूल ने बताया कि बूथ पर वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। कोविन पोर्टल पर लाभार्थी का डाटा अपलोड हो चुका है। पोर्टल से ही सत्रों की तैयारी, टीका कर्मी नियुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शासन के निर्देश पर पहले दिन वैक्सीनेशन की बेबकास्टिग कराई जाएगी। बूथ पर रहेंगे सुरक्षा कर्मी
जिले में बनाए गए सभी बूथ पर दो-दो पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इनके अलावा दो वैक्सीनेटर, एक सत्यापन कर्मी और मोबिलाइजर तैनात रहेगा।
पहले चरण में 16 जनवरी को उद्घाटन दिवस पर आठ सत्र तैयार किए गए हैं। सभी तैयारियां पूरी हैं। ड्राई रन के बाद कर्मचारियों का जोश और बढ़ गया है।
डॉ रामजीमल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, सम्भल।
संभल में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे