Move to Jagran APP

सम्भल के छह बूथों पर हुआ 72.95 फीसद मतदान

सम्भल बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक एमएलसी पद के लिए जिले के सभी छह बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 12:38 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 12:38 AM (IST)
सम्भल के छह बूथों पर हुआ 72.95 फीसद मतदान
सम्भल के छह बूथों पर हुआ 72.95 फीसद मतदान

सम्भल: बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक एमएलसी पद के लिए जिले के सभी छह बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ 72.95 फीसद हुए मतदान में गुन्नौर में मतदान फीसद सर्वाधिक रहा जबकि सबसे कम मतदान जिले के रजपुरा बूथ पर हुआ। इस दौरान डीएम और एसपी के अलावा स्थानीय स्तर के अधिकारी भी मुस्तैद दिखे जिन्होंने पल पल पर बूथों का भ्रमण पर पुलिस और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सचेत किया।

loksabha election banner

मंगलवार की सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान की शुरुआत काफी धीमी रही और 10 बजे के बाद उसने रफ्तार पकड़ी। 10 बजे तक महज 5.6 फीसद ही मत पड़े जबकि 12 बजे तक यह आंकड़ा 25.24 फीसद पर पहुंच गया। इस दौरान महिला मतदाताओं ने भी खासा दिलचस्पी नहीं दिखाई और दोपहर 2 बजे को मतदान का आंकड़ा 48.78 फीसद पर पहुंचा। जबकि चार बजे तक 68.66 फीसद मत पड़े और आखिर में 5 बजे तक 72.95 फीसद तक आंकड़ा पहुंचा। जिले में सभी छह बूथों पर पंजीकृत 2987 मतदाताओं में से 2179 मतदाताओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें 2036 पुरुषों में से 1579 अर्थात 77.55 फीसद और 951 महिला मतदाताओं में से 600 अर्थात 63.09 फीसद मत पड़े।

-----------

गुन्नौर में अव्यवस्थाओं पर एडीएम ने मतदान कर्मियों को फटकारा

बहजोई: गुन्नौर के बूथ पर निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी और एएसपी आलोक कुमार जायसवाल ने जैसे ही बूथ के अंदर निरीक्षण किया तो वहां पर मौजूद कर्मचारी अंदर जा रहे मतदाताओं की शारीरिक दूरी पर ध्यान नहीं दे रहे थे। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दे रहे थे। जिसके चलते एडीएम ने वहां तैनात कर्मियों को फटकार लगाई और तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने पुलिस को भी सतर्क किया।

------------------

बूथ वार मतदान का आंकड़ा

मतदान केंद्र का नाम। कुल मतदाता कुल मतदान मतदान प्रतिशत

मनौटा असमोली- 520 381 73.27

तहसील संभल- 946 718 75.90

तहसील कार्यालय चंदौसी- 804 549 68.28

विकासखंड बहजोई- 219 166 75.80

विकासखंड रजपुरा- 206 140 67.96

विकासखंड गुनौर- 292 225 77.05

----------------

कुल- 2987 2179 72.95


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.