Move to Jagran APP

सात दिन में 49 हजार श्रमिकों को मिलेगा रोजगार

सम्भल जेएनएन नए साल में सरकार मनरेगा श्रमिकों को रोजगार का तोहफा दे रही है। सात दिन

By JagranEdited By: Published: Sun, 03 Jan 2021 12:27 AM (IST)Updated: Sun, 03 Jan 2021 12:27 AM (IST)
सात दिन में 49 हजार श्रमिकों को मिलेगा रोजगार
सात दिन में 49 हजार श्रमिकों को मिलेगा रोजगार

सम्भल, जेएनएन : नए साल में सरकार मनरेगा श्रमिकों को रोजगार का तोहफा दे रही है। सात दिन के अंदर मनरेगा के तहत जिले के 49 हजार श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। सभी ग्राम पंचायत प्रत्येक दिन दस-दस श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी करनी शुरू कर दी है। ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। सरकार की योजना का लाभ मनरेगा श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए सीडीओ उमेश कुमार त्यागी ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। इस साल जिले के 97449 हजार मनरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया, लेकिन इसके बाद भी 49093 श्रमिकों को काम नहीं मिला था। लॉकडाउन में मनरेगा के माध्यम से दिया गया काम

loksabha election banner

चन्दौसी : जैसे ही कोरोना ने देश में पैर पसारने शुरू किए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन लगा दिया था। फैक्ट्रियों व अन्य स्थानों पर काम करने वाले लोग बेरोजगार हो गए थे। बाहर रहने वाले लोग भी अपने गांवों में लौट आए थे। ऐसे में सरकार ने मनरेगा के तहत श्रमिकों को काम देना शुरू कर दिया। जिले भर में 97449 श्रमिकों को काम दिया गया। इससे उन्हें परिवार का पालन पोषण करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। सचिव की देखरेख में होगा कार्य

चन्दौसी: सरकार का निर्देश मिलने के तुरंत बाद सीडीओ ने श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने का खाका तैयार कर लिया है। ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों से श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। ऐसे में सचिवों ने उन जगहों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है जहां पर गांवों में काम होना है। यह अभियान सात जनवरी तक चलेगा और इसके बाद बचे हुए मनरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा। पात्र महिलाओं को भी किया जाएगा चिह्नित

चन्दौसी : मनरेगा श्रमिकों के साथ गांव की ऐसी विधवा महिला पात्र महिलाओं को भी चिह्नित किया जाएगा जिन्हें अभी तक पेंशन नहीं मिल रही है। उन्हें विधवा पेंशन दिलवाने के लिए फार्म भरवाए जाएंगे। यह कार्य भी सात दिन के अभियान के दौरान किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी भी ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों को दी गई है। किस ब्लाक में कितने श्रमिकों को मिलेगा रोजगार

असमोली -4900

सम्भल-6001

बनियाखेड़ा-3700

पवांसा-7300

रजपुरा-2100

बहजोई-5360

गुन्नौर-6500

जुनावई-5310

किस ब्लाक में कितने श्रमिकों को मिला रोजगार

असमोली-14807

सम्भल-16276

बनियाखेड़ा-8000

पवांसा-17230

रजपुरा-5156

बहजोई-7063

गुन्नौर-8273

जुनावई-6590

वर्जन---

प्रत्येक दिन हर ग्राम पंचायत 10-10 मनरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। इस योजना को धरातल तक पहुंचाने के लिए सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी व मंगलवार को ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। जिले के 49093 श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार दिलाया जाएगा।

-उमेश कुमार त्यागी, मुख्य विकास अधिकारी सम्भल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.